सपा-बसपा सरकार ने बुंदेलखंड के साथ अन्याय किया: नरेंद्र मोदी

| Published on:

उ.प्र. विधानसभा चुनाव प्रचार ,जालौन – फूलपुर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-प्रचार के निमित्त प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। अपने भाषणों में वे जनता सेे आह्वान करते हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जालौन और फूलपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड को सपा और बसपा ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को परमात्मा ने सब कुछ दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की ऐसी सरकारें बनीं जिसके विधायकों, मंत्रियों एवं मुख्यमंत्रियों ने बुंदेलखंड को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं, इन सभी ने बुंदेलखंड के साथ अन्याय किया है। ये बरसों तक बुंदेलखंड को लूटते रहे, इसे विकास से महरूम रखा। उन्होंने कहा कि यदि बुंदेलखंड को विकास पर लाना है तो लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह का भाजपा के विकास का इंजन लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड की समस्याओं के निदान के लिए एक स्वतंत्र ‘बुंदेलखंड विकास बोर्ड’ का गठन किया जाएगा और सीएम ऑफ़िस से इसका वीकली हिसाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आज़ादी के इतने दिनों बाद भी बुंदेलखंड को पीने का पानी तक नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि जो बुंदेलखंड को टेकेन फॉर ग्रांटेड मानते हैं, उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि जहां की धरती में पानी-खनिज की ताकत है, वहां का विकास क्यों नहीं हुआ, इसका कारण है- अवैध खनन और हम इसे रोकने के लिए कानून लाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी अपराधीकरण, अत्याचार, भाई-भतीजावाद, मेरे-तेरे में नंबर एक बन गया है। यूपी की स्थिति को बदलने के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता से प्रार्थना करने आया हूं, आप भारी बहुमत देकर हमें सेवा का मौक़ा दीजिये, हर पैरामीटर में हम उत्तर प्रदेश की स्थिति को सुधारने में सफल होंगे।

मेरा एक ही मंत्र है – ‘सबका साथ, सबका विकास’

प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित विशाल विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होती हैं लेकिन आज दलित, शोषित, पीड़ित और गरीब सबसे ज्यादा जुल्म का शिकार हो रहे हैं और सपा की अखिलेश सरकार इसकी कोई सुध नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि यूपी में न तो नौजवानों को रोजगार मिल रहे हैं न ही उद्योग और कल-कारखाने लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए मैं गरीबी के दर्द को समझता हूं, मुझे पता है कि गरीब माताओं को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने में कितना कष्ट होता था। उन्होंने कहा कि हमने ढ़ाई साल में ही लगभग दो करोड़ गरीब माताओं के घरों में गैस सिलिंडर को पहुंचाने का प्रबंध किया है। पांच सालों में मैंने पांच करोड़ गरीब माँओं के घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, काम ऐसे बोलता है।

उन्होंने कहा कि हमने कम दाम पर LED बल्ब उपलब्ध कराने का काम किया, जिससे गरीब परिवारों का बिजली बिल बचा। उन्होंने कहा कि पहले देश में यूरिया का दाम कम नहीं होता था,लेकिन चौधरी चरण जी की सरकार के बाद पहली बार हमने यूरिया सहित कई उर्वरकों के दाम कम किये, इतना ही नहीं, यूरिया की नीम कोटिंग की जिससे इसकी कालाबाजारी बंद हुई और किसानों को आसानी से कम दाम पर यूरिया मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने महंगी दवाइयों के दाम को कम करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मंत्र है कि किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और मैं ‘सबका साथ, सबका विकास’ के इसी मंत्र के साथ आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि आगामी 11 मार्च को यूपी में भाजपा की भव्य सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी।

‘उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए आशा की किरण है भाजपा’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि जो मुझे प्यार दे रहे हैं, उसे मैं विकास के जरिए आपको लौटाऊंगा।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित, युवा के लिए होती है, सरकार इन लोगों के लिए होनी चाहिए लेकिन ये समाजवाद की बात करने वाले इंदिरा गांधी के जमाने से ‘गरीबी हटाओ’ की माला जपने वाले लोगों ने जो चुनाव आते ही गरीब-गरीब करते लगते हैं। न कभी गरीबों के लिए कुछ सोचा और न ही कुछ किया। उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार गरीब विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि अन्न सुरक्षा के तहत हमने यूपी सरकार को कहा कि आप गरीबों की सूची बनाइये, केंद्र आपको इतना पैसा देगा कि गरीब परिवारों को भूखा नहीं सोना पड़ेगा, लेकिन कन्नौज की धरती से बड़ी पीड़ा के साथ कहना पड़ रहा है कि जहां से मुलायम, अखिलेश और उनकी पत्नी ने प्रतिनिधित्व किया है, वहां से ये लोग गरीबों की सूची भी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आप हैरान होंगे, ये यूपी सरकार ऐसी सोई पड़ी है कि अनाथ आश्रम जैसी जगहों पर गरीबों को खाना खिलाने के लिए दिल्ली की सरकार पैसे लेकर बैठी है, लेकिन ये लोग उन्हें खाना नहीं दे पाते और इसका कारण यह है कि इन लोगों को बिचौलिए नहीं मिल पा रहे हैं जो उनका मकसद हल कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सभी छोटे किसानों के ऋण माफ़ कर दिए जायेंगे और मैं इस फैसले को लागू कर के रहूंगा, इसकी जिम्मेवारी मेरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 सालों से जिन काले-धन के नोटों के बंडल बनाकर रखे थे, वह सब एक झटके में निकल गया, अब सब हिसाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसने देश को लूटा, गरीब को लूटा, उसे अब देश को लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए एक ही आशा की किरण बची है और वह है भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि यूपी में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीबों के लिए होगी, मेहनतकश लोगों के लिए होगी, बहाली में कोई भी भाई-भतीजावाद नहीं होगा, भाजपा मेरिट के आधार पर नौकरी देगी।