‘14 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा’

| Published on:

लखीमपुर खीरी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आयोजित विशाल विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव बदलाव का चुनाव है, हमें उत्तर प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले कर जाना है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, आपका काम तो ऐसा बोलता है कि उत्तर प्रदेश की माताएं-बहनें अपने गले में चेन डालने तक से डरती हैं कि कहीं घर के बाहर जाएं तो कोई चेन छीन कर न ले जाये। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, आपका काम नहीं बल्कि आपकी पार्टी के दबंग लोगों के काले कारनामे बोलते हैं। आपकी पार्टी द्वारा संरक्षित अपराधी तत्त्वों के पाप बोलते हैं।

उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि जिस प्रदेश में हर रोज दर्जनों बलात्कार की निंदनीय घटनाएं होती हों, हर रोज दर्जनों हत्याएं होती हों और हर हत्या के पीछे कहीं न कहीं राजनीति की बू आती हो। जहां जेल से आपराधिक गैंग चलाये जाते हों, इसे अखिलेश जी का काम कहेंगे या समाजवादी पार्टी के लोगों के कारनामे? उन्होंने कहा कि हर थाने को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया गया है, अपराधियों को सपा-बसपा के राजनीतिक संरक्षण ने यूपी को तबाह करके रख दिया है।

श्री मोदी ने कहा कि सपा सरकार किसानों के साथ जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में अगर सरकार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है, तो पहली ही बैठक में राज्य के छोटे किसानों की कर्ज माफी का काम किया जाएगा और मैं खुद इस काम को करवा के रहूंगा, यह मेरी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर वजन कराने के 14 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती जी के शासन में चीनी मिल की नीलामी का बड़ा तूफ़ान खड़ा हुआ था, भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और श्रीमान अखिलेश जी, आपने भ्रष्टाचार की जांच करवाने का वादा जनता से किया था, लेकिन पांच साल हो गए, आप मुझे बताइये कि घोटाले की जांच हुई क्या, क्या यही काम बोलता है आपका? उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, मायावती जी का घोटाला दबाने में आपको क्या मिला, यह उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है।