लोक सभा में 89 प्रतिशत कामकाज हुआ

| Published on:

संसदीय मामले और केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 13 फरवरी को कहा कि संसद का अंतरिम बजट सत्र 2019 सफल रहा, क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा में भाग लिया।

16वीं लोक सभा के कार्यकाल का विवरण देते हुए श्री तोमर ने कहा कि लोक सभा की 331 बैठकें हुई, 205 विधेयक पारित किए गए और 85 प्रतिशत कामकाज हुआ। इस दौरान राज्य सभा की 329 बैठकें हुई, 154 विधेयक पारित किए गए और 68 प्रतिशत कामकाज हुआ।

श्री तोमर ने बताया कि अंतरिम बजट सत्र 31 जनवरी 2019 को शुरू हुआ और 13 फरवरी, 2019 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के दौरान 14 दिन की अवधि में 10 बैठकें हुई। लोक सभा में 89 प्रतिशत और राज्य सभा में करीब 8 प्रतिशत कामकाज हुआ।

वर्ष का पहला सत्र होने के कारण राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी, 2019 को सम्बोधित किया। लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव श्री हुक्म देव नारायण यादव ने रखा और श्री जगदम्बिका पाल ने उसका समर्थन किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में 11 घंटे 16 मिनट चर्चा हुई, जबकि इसके लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री ने चर्चा का उत्तर दिया। राज्य सभा में श्री भूपेन्द्र यादव ने प्रस्ताव रखा और श्री विजय गोयल ने इसका समर्थन किया, जिसे 13 फरवरी, 2019 को स्वीकार कर लिया गया।

बजट सत्र मुख्य रूप से वित्तीय कामकाज को समर्पित था। सत्र के दौरान 1 फरवरी, 2109 को 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। अंतरिम बजट में लोक सभा में सामान्य चर्चा हुई। लोक सभा में इस पर 7 घंटे 32 मिनट चर्चा हुई। संसद की कार्यवाही में बार-बार अवरोध पैदा किये जाने के कारण राज्य सभा अंतरिम बजट पर चर्चा नहीं कर पाई।

लोक सभा में विनियोग (वोट ऑन एकाउंट) विधेयक 2019 और वर्ष 2018-19 के लिए तीसरी पूरक अनुदान मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पेश किया गया, विचार किया गया और उसे 11 फरवरी, 2019 को पारित कर दिया गया, जबकि वित्त विधेयक 12 फरवरी, 2019 को पारित किया गया। राज्य सभा ने इन विधेयकों को 13 फरवरी को लौटा दिया।

इस सत्र के दौरान कुल 9 विधेयक (लोक सभा में 3 और राज्य सभा में 6) पेश किए गए। लोक सभा ने 5 विधेयक, राज्य सभा ने 5 विधेयक तथा दोनों सदनों ने 4 विधेयक पारित किए। लोक सभा और राज्य सभा में पेश, लोक सभा में पारित, राज्य सभा में पारित और दोनों सदनों में पारित विधेयकों की सूची नीचे दी गई है।

16वीं लोक सभा के 17वें सत्र और राज्य सभा के 248वें सत्र के दौरान निपटाया गया प्रमुख विधायी कामकाज:

I – लोक सभा में पेश विधेयक

1. वित्त विधेयक, 2019

2. विनियोग (वोट ऑन एकाउंट) विधेयक 2019

3. विनियोग विधेयक, 2019

II – राज्य सभा में पेश विधेयक

1. संविधान (एक सौ पच्चीसवां संशोधन) विधेयक, 2019

2. संविधान (अनुसूचित जनजाति) (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2019

3. अप्रवासी भारतीयों का विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019

4. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019

5. द सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2019

6. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2019

III – लोक सभा द्वारा पारित विधेयक

1. वित्त विधेयक , 2019

2. विनियोग (वोट ऑन एकाउंट) विधेयक, 2019

3. विनियोग विधेयक , 2019

4. अनियमित जमा योजना पर रोक विधेयक, 2018

5. जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019

IV – राज्य सभा द्वारा पारित विधेयक

1. वित्त विधेयक, 2019

2. विनियोग (वोट ऑन एकाउंट) विधेयक, 2019

3. विनियोग विधेयक, 2019

4. पर्सनल लॉ (संशोधन), विधेयक, 2019

5. संविधान (अनुसूचित जनजाति) (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2019

V – संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक

1. विनियोग (वोट ऑन एकाउंट) विधेयक, 2019

2. विनियोग विधेयक, 2019

3. वित्त विधेयक , 2019

4. पर्सनल लॉ (संशोधन), विधेयक, 2019