‘भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एक समर्पित योद्धा है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 11 सितंबर को जयपुर के सूरज मैदान, राजापार्क में जयपुर शहर, जयपुर देहात, दौसा और अलवर संभाग की कुल 35 विधानसभा क्षेत्रों के 1314 शक्ति केन्द्रों से आये शक्ति केंद्र संयोजकों, पार्टी पदाधिकारियों, विस्तारकों, कार्यसमिति सदस्यों, वर्तमान एवं पूर्व जन-प्रतिनिधियों, मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया और उनसे राजस्थान के विकास के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

राजस्थान को वीर सपूतों की धरती बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एक समर्पित योद्धा है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के पास विचारधारा और संगठन के प्रति समर्पित ऐसे शूरवीर योद्धाओं की फौज हो उस पार्टी को कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी लोकप्रियता के कारण देश भर में जो वातावरण बना है, उसके बल पर हम अपने विपक्षी दलों से कहीं आगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और उनके अपार उत्साह से यह निश्चित है कि राजस्थान में फिर एक बार पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने जा रही है।

सूरज मैदान में शक्ति केंद्र संयोजकों एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव जीतेगी। मुझे लगता है कि राहुल गाँधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को सपने देखने का अधिकार है लेकिन 2014 के लोक सभा चुनाव और उसके बाद देश भर में हुए लगभग सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीती है और कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है। राजस्थान में भी भाजपा जीतेगी और कांग्रेस पार्टी हारेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंगद के पाँव की तरह है जिसे कोई डिगा नहीं सकता।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करें कि राजस्थान में उसका नेता कौन है और उनकी नीति क्या है? यदि कांग्रेस पार्टी इसका जवाब नहीं है तो वह चुनाव लड़ने के काबिल नहीं है। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसके नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ रही है? उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा है जिसके पास केंद्र और प्रदेश में मजबूत और निर्णायक नेतृत्व है वहीं दूसरी ओर एक ऐसी पार्टी है जिसके पास न नेता है और न ही नीतियां। ऐसी पार्टी किस मुंह से जनता के बीच में जाएगी, ऐसी पार्टी को चुनाव जीतने कोई अधिकार ही नहीं है।

श्री शाह ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज कर दिया, आज कांग्रेस खोजने से भी कहीं नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता से जो वादे किये थे, उसे पिछले साढ़े चार सालों में पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यही हमारी विशेषता है कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर गरीब को घर देने और हर घर को बिजली देने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए ‘आयुष्मान भारत’ योजना लेकर आई है जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, आगे भी इसी तरह से देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा कार्यकर्ताओं के सामान्य मानदेय को दोगुना करने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के साथ सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनकी सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2-2 लाख रुपए की मुफ्त सुरक्षा देने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह ऐतिहासिक निर्णय स्वागत योग्य है। इसकी जितनी भी सराहना की जाय, वह कम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विदेशों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है और आज पूरा विश्व भारत के नेतृत्व को अपनी स्वीकार्यता दे रहा है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री शाह ने कहा कि आप राजस्थान के विकास के लिए एक बार फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं और राज्य को विकास के पथ पर और तेज गति से आगे बढ़ाने का संवाहक बनें।