‘छत्तीसगढ़ के निर्माण और विकास में अटलजी का योगदान अतुलनीय’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 5 सितंबर को डोंगरगढ़, राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित “अटल विकास यात्रा” के द्वितीय चरण को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और श्री रमण सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष ने इस अवसर पर ‘अटल विकास दूत’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ‘अटल विकास दूत’ के रूप में राज्य के घर-घर जायेंगे और छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को उनके साथ साझा करेंगे। ‘अटल विकास दूत’ प्रदेश की हर पंचायत से मिट्टी भी एकत्रित करेंगे, जिससे अटल नगर (छत्तीसगढ़ की राजधानी) में श्रद्धेय श्री अटल जी की स्मृति में भव्य स्मारक का निर्माण होगा।

श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण और उसके विकास में श्री वाजपेयी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने श्री रमण सिंह को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि यह श्री रमण सिंह थे जिन्होंने अटल जी की अंतिम यात्रा समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी का नाम ‘अटल नगर’ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है और इसे संवारने का काम रमण सिंह जी कर रहे हैं। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर इसी तरह गतिमान बनाए रखना है तो राज्य में चौथी बार पुनः रमण सिंह सरकार और 2019 में मोदी सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह की जोड़ी छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर दिन-दुगुनी, रात-चौगुनी गति देने में सफल रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार के समय जब भी रमण सिंह जी दिल्ली जाते थे, कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती थी, लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, छत्तीसगढ़ को विकास की एक भी परियोजना के लिए निराश नहीं होना पड़ता है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी सरकार से चार वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं। राहुल गांधी जी, हमें आपको जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि देश को विकास से अवरुद्ध रखने वाली कांग्रेस को सवाल पूछने का कोई अधिकार ही नहीं है। राहुल गांधी जी, आप हमसे चार सालों के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि देश की जनता आपसे कांग्रेस की चार पीढ़ी का जवाब मांगती है। आजादी के बाद से देश में 50 वर्षों से अधिक समय तक कांग्रेस का शासन रहा, 10 वर्षों तक सोनिया-मनमोहन-राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार रही लेकिन क्यों छत्तीसगढ़ के गांवों में बिजली नहीं पहुंची, क्यों किसानों को बोनस नहीं मिल पाया, क्यों गरीबों के घर में गैस का चूल्हा नहीं पहुंचा? राहुल गांधी, पहले आप अपने कामकाज का हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता को दीजिये।

मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के लिए लगभग 3,600 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि खनिज संसाधन के मामले में छत्तीसगढ़ काफी समृद्ध प्रदेश है, लेकिन कांग्रेसी कोयले की खदानें भी चोरी कर गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोयला खदानों की पारदर्शी नीलामी के कारण चार साल में छत्तीसगढ़ को लगभग 2,62,908 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 10 पिछड़े जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार विशेष योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “आयुष्मान भारत” योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने में मदद मिल सके।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री रमण सिंह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नित नई कहानियां गढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि हमें इस बार भी केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य में श्री रमण सिंह सरकार और भारी बहुमत से बनानी है, ताकि 2025 तक ‘नवा छत्तीसगढ़’ का स्वप्न साकार हो सके।