भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से किया नामांकन

| Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 30 मार्च को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले श्री अमित शाह ने गांधीनगर में एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा, ‘1982 में मैं यहां बूथ कार्यकर्ता के रूप में नारनपुरा इलाके में पोस्टर और पर्चा चिपकाता था और आज पार्टी अध्यक्ष हूं। आज मेरे पास जो भी है, वह भाजपा की देन है। आज चुनाव केवल इस बात पर लड़ा जाएगा कि इस देश का नेतृत्व कौन करेगा। देश के कोने-कोने से मोदी-मोदी आवाज आ रही है। मोदीजी निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें नरेन्द्र मोदी को दे दीजिए और शान से प्रधानमंत्री बनाइए।’

यह रोड शो अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में सुबह सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। 4 किलोमीटर लंबा यह रोड शो घाटलोदिया इलाके में पाटीदार चौक पर खत्म हुआ। इस रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी के श्री रामविलास पासवान और शिवसेना प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे भी हिस्सा लिया।
रोड शो के बाद श्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पाटीदार चौक से श्री अमित शाह नामांकन पत्र भरने अपनी कार से गांधीनगर गए। बता दें कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को होगा।