‘राज्य में परिवर्तन कर राजग की विजय पताका फहराएं’

| Published on:

विशाल शक्ति केंद्र सम्मेलन, पलक्कड़ (केरल)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 22 फरवरी को केरल के पलक्कड़ में आयोजित विशाल शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं से 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल में भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित करते हुए केंद्र में फिर से एक बार मोदी सरकार के गठन का आह्वान किया।

श्री शाह ने केरल की महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान प्रेरित हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी, इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल में परिवर्तन कर राजग की विजय पताका फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केरल में अब तक संघ और भाजपा के लगभग 150 कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। मैं पार्टी की विचारधारा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की आत्मा को विश्वास दिलाता हूं कि केरल में कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन का न तो कोई नेता है, न नीति और न ही कोई सिद्धांत। विपक्ष का महागठबंधन कभी भी देश को आगे नहीं बढ़ा सकता। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया भर से समाप्त हो गई है, जबकि कांग्रेस का देश से सफाया हो रहा है। उन्होंने कहा कि केरल ने बहुत सालों तक बारी-बारी एलडीएफ-यूडीएफ को मौका दिया, लेकिन केरल का विकास नहीं हुआ। उन्होंने केरल की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक मौक़ा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम केरल को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जब यूडीएफ केरल में सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार का दौर शुरू होता है और जब एलडीएफ सत्ता में आती है, तो राज्य में भ्रष्टाचार के साथ-साथ हिंसा का भी दौर शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों सत्ता में आने पर एक दूसरे के अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि यदि एनडीए केरल में सत्ता में आती है तो कानून के दायरे में सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

सबरीमाला के श्रद्धालुओं पर केरल की कम्युनिस्ट सरकार के अत्याचारों पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विजयन जी, भगवान् अयप्पा के भक्तों की भावना से खिलवाड़ बंद कीजिये, केरल की जनता आपकी ईंट से ईंट बजा देगी।