‘छत्तीसगढ़ में बुनियादी सुविधाओं में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और रायपुर में जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि जनता से मिल रहे अपार प्रेम और समर्थन से यह निश्चित है कि इस बार 65 सीटों पर विजय के साथ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

राज्य की जनता को भाजपा सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ की स्थिति की याद दिलाते हुए श्री शाह ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की अजित जोगी सरकार थी, तब छत्तीसगढ़ में न तो बिजली थी, न पानी था, न सड़क थी और न ही स्वास्थ्य की सुविधाएं ही थीं। उस वक्त नक्सलवाद को राज्य में फलने-फूलने दिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। ऐसी विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ की जनता ने शरीर की बीमारी दूर करने वाले एक डॉक्टर डॉ. रमण सिंह को राज्य की बीमारी दूर करने की जिम्मेदारी सौंपने का काम किया। उन्होंने कहा कि उसके बाद से छत्तीसगढ़ में बुनियादी सुविधाओं में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ। हर गांव में बिजली, सड़क, स्कूल और पीने योग्य पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हर अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है और सबसे बड़ा कार्य नक्सलवाद की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने का किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ का बजट केवल 9,270 करोड़ रुपये था, जबकि रमण सिंह सरकार ने राज्य का बजट लगभग 10 गुना बढ़ाकर 94,775 करोड़ रुपये किया है। कांग्रेस के समय राज्य की जीएसडीपी लगभग 38,000 करोड़ रुपये थी जबकि वर्तमान में यह बढ़कर लगभग 2,91,000 करोड़ रुपये हो गई है। कांग्रेस शासन के समय राज्य की प्रति व्यक्ति आय जहां केवल 13 हजार रुपये था, वहीं आज यह बढ़कर लगभग 92 हजार रुपये हो गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में केवल 4,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जबकि आज राज्य में 22,000 मेगावाट से अधिक विद्युत् उत्पादन हो रहा है। खाद्यान्न और फलों के उत्पादन में भी काफी वृद्धि हुई है। मत्स्य उत्पादन 1 लाख टन से बढ़कर 3.75 लाख टन हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है जिसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार के शासन में छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस सरकार की तुलना में कई गुना की वृद्धि न की हो।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमारी सरकार के कामकाज का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि देश की 50 करोड़ गरीब जनता राहुल गांधी से कांग्रेस सरकार की चार पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हर संभव कदम उठाये हैं। चाहे वह आदिवासियों के कल्याण के लिए हो, तेंदुपत्ता कर्मियों के कल्याण के लिए हो, गरीब नागरिकों के जीवन में उत्थान की योजनायें हो या फिर राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने की योजना। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में 31 करोड़ से अधिक लोगों के जन-धन खाते खोले, साढ़े 5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए, साढ़े सात करोड़ से अधिक करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया, दो करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, 18 करोड़ छोटे गरीब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया एवं दो करोड़ घरों का निर्माण कराया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता से वोट मांगने के पहले राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने जा रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की न तो कोई विचारधारा है, न नेता है, न नीयत और न ही नेतृत्व।

‘अर्बन नक्सलियों’ की गिरफ्तारी पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी देश तोड़ने वाले को क्यों बचा रही है? कांग्रेस पार्टी माओवादी नक्सलियों के साथ है फिर देश की जनता के साथ? कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भले ही देश की सुरक्षा की चिंता न हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और भाजपा सरकार की हमेशा से देशद्रोहियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और हमारा स्पष्ट मानना है कि ऐसे देशद्रोही लोगों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दिवास्वप्न आ रहा है, लेकिन 2014 से लेकर आज तक देश में हुए लगभग सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई और कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हश्र होने वाला है।