श्रीलंका में आतंकी हमले की निंदा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने शोक संदेश जारी कर कहा िक श्रीलंका में हुए जघन्य एवं कायराना आतंकी हमले से मैं अत्यधिक दुःखी और शोक-संतप्त हूं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं इस भयावह आतंकी हमले की घोर निंदा करता हूं। पार्टी इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। भारत इस कठिनतम समय में अपने पड़ोसी राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है. साथ ही भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्‍त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आतंकवाद पूरे विश्व के लिए अभिशाप बन चुका है। विश्व के लगभग सभी देश इस नासूर से पीड़ित हैं। भारत लंबे समय से आतंकवाद से जंग लड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए तैयार हैं। अब समय आ गया है कि विश्व के समस्त देश शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में एकजुट हों ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम एक बेहतर भविष्य दे पायें।