कांग्रेस ने झूठ बोलने का रास्ता चुना है और हमने गरीब जनता की सेवा करने का : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रचंड बहुमत से पुनः श्री रमण सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले सभा में मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सरगुजा का पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर देकर स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधान सभा के पहले चरण के चुनावों के दौरान देश ने देखा कि एक तरफ तो नक्सली लोगों की हत्याएं कर रहे थे, खून बहा रहे थी, वहीं, दूसरी तरफ लोग इस सबके बीच विश्वास के साथ अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान कर रहे थे। नक्सलियों ने अंगुलियां काटने की धमकी दी थी, लेकिन बस्तर के लोगों ने भारी मतदान करके दिखाया। इतना भारी मतदान करने के लिए बस्तर के लोगों का गौरवगान किया जाना चाहिए। इससे प्रेरणा लेकर आगामी 20 नवंबर के दिन आप और भारी मतदान कर लोकतंत्र को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जब अंबिकापुरवासियों ने सभा के लिए लाल किला के प्रतिकृति बनाई थी, तो तब दिल्ली में बैठी सरकार की नींद उड़ गई थी। पहले चरण की वोटिंग को देखकर भी कांग्रेस की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनसे हिसाब मांगने का समय आ गया है, उन्हें इस चुनाव में चुन-चुनकर घर भेजने का समय आ गया है।

श्री मोदी ने कहा कि एक चाय वाला प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठ गया, यह बात कांग्रेस पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रेस हिंदुस्तान के लोकतंत्र को ही नहीं समझ पा रही है। यदि वे लोकतंत्र की समझ रखते तो उन्हें समझ आता कि देश की राजनीति एक परिवार तक ही सीमित नहीं है। यदि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर निकल कर किसी सामान्य व्यक्ति को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए, तब यह समझ आएगा कि नेहरू जी ने इस लोकतंत्र की आधारशिला किस आधार पर रखी थी। देश में एक चाय वाले का प्रधानमंत्री बनना देश की जनता के आशीर्वाद से हुआ। यही लोकतंत्र की असली ताकत है। कांग्रेस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि यदि पंडित नेहरू के लोकतांत्रिक मूल्य इतने ही मजबूत हैं, तो कांग्रेस पार्टी परिवार से बाहर के किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता को पांच साल के अध्यक्ष बना कर दिखाए।

नोटबंदी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां बैठा एक भी व्यक्ति नोटबंदी के लिए रो नहीं रहा है, लेकिन एक परिवार नोटबंदी को लेकर लगातार रोए ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए हमने तय किया कि देश से लूटा गया धन वापस देश की जनता को मिले, लेकिन कांग्रेसी इस बात पर रो रहे हैं। चाय वाला पैसे चुरा ले गया, ऐसा दुष्प्रचार करते हैं, लेकिन ऐसा कहकर वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जनता का धन जो कुछ लोगों की बोरियों में बंद था, अब बाहर निकल रहा है और आने वाले समय में यह आम जनता के काम आएगा। गरीबों के लिए घर बनाने, उन्हें राशन मुहैया कराने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम इस धन को खर्च कर रहे हैं। सरकार महिलाओं के नाम पर मकान दे रही है, ताकि वह पूरे सम्मान और गर्व के साथ जीवन जी सके।

श्री मोदी ने कहा कि देश ने कांग्रेस की एक नहीं, चार-चार पीढ़ियों को परखा है, लेकिन आज तक कांग्रेस ने कभी भी देश की जनता को अपनी चार पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब नहीं दिया, क्योंकि उन्होंने देश और प्रदेश के लिए कभी कुछ किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि चार पीढ़ियों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को खुद हिसाब देना चाहिए, लेकिन वे 4 साल वालों से जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अजित जोगी के तीन साल और दिग्विजय सिंह के दो साल के कार्यकाल में 60 फीसदी वादे पूरे नहीं किए, लेकिन चुनाव आते ही कांग्रेस फिर से तमाम तरह के वादों के पिटारे खोल देती है, उन्हें मालूम है कि वे आने वाले तो हैं नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग हुआ था, तब केन्द्र में श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना क्योंकि जनता का विश्वास हम पर था। आपने बीजेपी को चुना, यह आपका विश्वास था हम पर।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अनेक वर्षों तक तेलंगाना की मांग ठुकराती रही, तेलंगाना का आंदोलन करने वालों पर गोलियों चलाती रही लेकिन कभी संसद में चर्चा नहीं की। जब राजनीतिक उल्लू सीधा करने की बारी आयी तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के हकों को बिना सुने ही फैसला कर दिया।
श्री मोदी ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के, बिना तेरे-मेरे के, बिना अपने-पराए के, किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना एक मंत्र को लेकर चल रही है “सबका साथ, सबका विकास।

श्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलने का रास्ता चुना है, हमने गरीब जनता की सेवा करने का रास्ता चुना है। कांग्रेस भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है, हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मिशन पर काम करती है। उन्होंने कहा कि अकेले 33 करोड़ बैंक खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए हैं। जो लोग सोच भी नहीं सकते थे कभी, बैंक जाने की एक चायवाले ने उनके बैंक अकाउंट खुलवाए हैं और उनके लिए बैंकों के द्वार खोले हैं। कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि हमारे परिवार की विरासत, हमारी राजगद्दी को एक चाय वाला कैसे चुरा ले गया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार कैसी होती है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने यह करके दिखाया है। कांग्रेस के जमाने में गैस कनेक्शन राजदरबारियों को मिलता था, हमने देश के गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए मेरे सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी ही मेरा परिवार है, इनके सुख हमारे सुख हैं, इनका दुख मेरा दुख है। इसलिए हम आयुष्मान भारत योजना लाए, किसानों के फसल के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना किया और हर योजना के केंद्र में देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का ध्यान रखा।

उन्होंने कहा कि अंबिकापुर की जनता को जिले की सभी सीटों पर से कांग्रेस के प्रत्याशियों हराना होगा क्योंकि बार-बार से उनके झूठे वादों से जनता भी अब परेशान हो चुकी है। जनसभा में सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवार रामविचार नेताम, विजय प्रताप, अनुराग सिंह, रजनी त्रिपाठी, प्रो गोपाल राम भगत, विजय नाथ सिंह और राम किशुन सिंह भी मौजूद थे।