‘कांग्रेस अध्यक्ष ने संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने 15 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि राहुल गांधी ने झूठ क्यों बोला और सुप्रीम कोर्ट को आधार क्यों बनाया ?

श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चौकीदार ने चोरी करवाई है।“ उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कब कहा कि इसमें घपला हुआ है? श्री प्रसाद ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहीं भी राफेल की खऱीदारी प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं है तो किस आधार पर राहुल ने ये गंभीर आरोप लगाए? भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष विरासत के तहत बने हुये हैं जबकि उनकी क्षमता के बारे में सभी जानते हैं।

श्री प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बारे में ऐसा पहली बार नहीं कहा है और यह पहला मौका भी नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अलावा चुनाव आयोग की मर्यादा और केन्द्रीय सतर्कता आयोग पर सवाल उठा चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार करना उनकी आदत है। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि यहां यह बात उठाना जरूरी है कि राहुल गांधी और उनकी बहन तथा उनके मित्र इन दिनों अपने प्रचार में यह बोलते फिर रहे हैं कि मोदी जी के राज में संविधान समाप्त हो रहा हैं। उन्होंने पूछा कि संविधान की खिल्ली कौन उड़ा रहा है। देश में बोलने का अधिकार सभी को है लेकिन सरासर झूठ बोलने का नहीं।

श्री प्रसाद ने कहा कि इस समय देश में आदर्श चुनाव संहिता लागू है और राहुल गांधी का बयान उसके दायरे में आता है। उन्होंने जो बयान दिया है वह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सरासर उल्लंघन है और राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले क्योंकि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं पर भी आरोप लगाए हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी पूरी तरह हताश है क्योंकि उन्हें हार दिखाई दे रही है। दरअसल यही कारण है कि वह इस तरह की झूठी बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। उनके लिए अपने काडर को संभालना मुश्किल हो रहा है और इसलिए वह झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि अगर कोई राहुल गांधी में कोई भी शर्म बाकी है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।