आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी हटाना मिशन : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। श्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी का मिशन है- आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अनदेखी का उल्लेख करते हुए कहा कि इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है। बेंगलूरू, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है। मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं। दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं।

सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं। जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए, लेकिन महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये बाबासाहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं। ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं, बल्कि पूरे देश की सोचता है। आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर सरकार चलाई है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है- पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले पांच वर्ष में विकास की नई आस। सपा-बसपा सहित विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, विकास चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि (पश्चिमी उत्तर प्रदेश में) कैसे बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, कैसे लोगों को अपना घर, अपना कारोबार छोड़ना पड़ा, ये देश ने देखा है। जब पश्चिमी यूपी जल रहा था, मासूम लोग मारे जा रहे थे, तब उसके पीड़ितों की आवाज को अनसुना करने वाला कौन था?

उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं तो इसका फायदा भी सबको हुआ है। सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी हर परिवार को मिला है, चाहे वो किसी भी जाति का हो। श्री मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है तो इसका फायदा सबको हुआ है।

तिरुवनंतपुरम (केरल)

‘केरल का बच्चा-बच्चा आस्था का चौकीदार बनकर खड़ा होगा’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अप्रैल को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस प्रकार से मोबाइल फोन का दीप प्रज्वलन कर इस पूरी जनसभा को रोशन कर दिया है, उसी तरह आपके पवित्र वोट से पूरा हिन्दुस्तान रोशन होने वाला है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जो भरोसा आपने दिखाया, उसके कारण आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जल में, थल में, नभ में और अंतरिक्ष में भी भारत सुरक्षित है।

श्री मोदी ने कहा कि आज मोबाइल फोन से लेकर मिसाइल तक जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो स्पेस से कंट्रोल नहीं होता है। कल्पना कीजिए, अगर कोई गलत ताकत कभी स्पेस में हमारे संसाधनों पर हमला कर दे, तो क्या होगा! लेकिन हमारे देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके इस चौकीदार ने हर क्षेत्र में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की है।

इस लोकसभा चुनाव के महत्त्व का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के लिए नहीं है। आने वाले वर्षों में भारत एक विकसित देश कैसे बने, यह चुनाव इस बात के लिए है। भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी के क्लब में कितनी जल्दी पहुंचेगा, आपके एक वोट से यह तय होना है। यह देश की आकांक्षाओं का चुनाव है। ऐसे में तिरुवनंतपुरम और केरल के हर वोटर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

केंद्र सरकार द्वारा गांव-गरीब, किसान-मजदूर के लिए किए गए विकास-कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मछुआरा भाइयों को सशक्त करने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने अनेक कदम उठाए। समय पर उन्हें खतरे का अलर्ट मिले, इसके लिए मछुआरों को नाविक डिवाइस दिए जा रहे हैं। बजट में हमने फिशरी के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाने की घोषणा की है। मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है। डीप-सी फिशिंग और बोट के आधुनिकीकरण के लिए भी मदद दी जा रही है। इस चौकीदार की सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम किया है।
देश की परंपरा और संस्कृति के प्रति भारतीय जनता पार्टी की कटिबद्धता को स्पष्ट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत में हजारों वर्षों से जो परंपराएं विकसित हुई हैं, उस पर हम राजनीति के लिए किसी भी प्रकार का प्रहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। केरल का बच्चा-बच्चा इसका विरोध करेगा, आस्था का चौकीदार बनकर खड़ा होगा। आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 23 मई के बाद जब एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी तो कोर्ट से लेकर संसद तक हम आपकी आस्था के लिए लड़ेंगे। हम आस्था को संवैधानिक संरक्षण देने का काम करेंगे।

धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। श्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी का मिशन है- आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अनदेखी का उल्लेख करते हुए कहा कि इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है। बेंगलूरू, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है। मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं। दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं।

सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं। जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए, लेकिन महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये बाबासाहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं। ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं, बल्कि पूरे देश की सोचता है। आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर सरकार चलाई है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है- पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले पांच वर्ष में विकास की नई आस। सपा-बसपा सहित विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, विकास चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि (पश्चिमी उत्तर प्रदेश में) कैसे बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, कैसे लोगों को अपना घर, अपना कारोबार छोड़ना पड़ा, ये देश ने देखा है। जब पश्चिमी यूपी जल रहा था, मासूम लोग मारे जा रहे थे, तब उसके पीड़ितों की आवाज को अनसुना करने वाला कौन था?

उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं तो इसका फायदा भी सबको हुआ है। सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी हर परिवार को मिला है, चाहे वो किसी भी जाति का हो। श्री मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है तो इसका फायदा सबको हुआ है।

तिरुवनंतपुरम (केरल)

‘केरल का बच्चा-बच्चा आस्था का चौकीदार बनकर खड़ा होगा’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अप्रैल को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस प्रकार से मोबाइल फोन का दीप प्रज्वलन कर इस पूरी जनसभा को रोशन कर दिया है, उसी तरह आपके पवित्र वोट से पूरा हिन्दुस्तान रोशन होने वाला है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जो भरोसा आपने दिखाया, उसके कारण आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जल में, थल में, नभ में और अंतरिक्ष में भी भारत सुरक्षित है।

श्री मोदी ने कहा कि आज मोबाइल फोन से लेकर मिसाइल तक जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो स्पेस से कंट्रोल नहीं होता है। कल्पना कीजिए, अगर कोई गलत ताकत कभी स्पेस में हमारे संसाधनों पर हमला कर दे, तो क्या होगा! लेकिन हमारे देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके इस चौकीदार ने हर क्षेत्र में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की है।

इस लोकसभा चुनाव के महत्त्व का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के लिए नहीं है। आने वाले वर्षों में भारत एक विकसित देश कैसे बने, यह चुनाव इस बात के लिए है। भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी के क्लब में कितनी जल्दी पहुंचेगा, आपके एक वोट से यह तय होना है। यह देश की आकांक्षाओं का चुनाव है। ऐसे में तिरुवनंतपुरम और केरल के हर वोटर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

केंद्र सरकार द्वारा गांव-गरीब, किसान-मजदूर के लिए किए गए विकास-कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मछुआरा भाइयों को सशक्त करने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने अनेक कदम उठाए। समय पर उन्हें खतरे का अलर्ट मिले, इसके लिए मछुआरों को नाविक डिवाइस दिए जा रहे हैं। बजट में हमने फिशरी के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाने की घोषणा की है। मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है। डीप-सी फिशिंग और बोट के आधुनिकीकरण के लिए भी मदद दी जा रही है। इस चौकीदार की सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम किया है।
देश की परंपरा और संस्कृति के प्रति भारतीय जनता पार्टी की कटिबद्धता को स्पष्ट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत में हजारों वर्षों से जो परंपराएं विकसित हुई हैं, उस पर हम राजनीति के लिए किसी भी प्रकार का प्रहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। केरल का बच्चा-बच्चा इसका विरोध करेगा, आस्था का चौकीदार बनकर खड़ा होगा। आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 23 मई के बाद जब एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी तो कोर्ट से लेकर संसद तक हम आपकी आस्था के लिए लड़ेंगे। हम आस्था को संवैधानिक संरक्षण देने का काम करेंगे।

एवं खनन घोटालों में शामिल लोगों को बचाने में लगे हैं, ऐसे में वे आम लोगों के बारे में कैसे सोच पाएंगे। मोदी सरकार ने दशकों पुराना खनन कानून बदला और सुनिश्चित किया कि निकाले गए संसाधनों से मिले धन का एक हिस्सा स्थानीय ढांचागत विकास में लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ मित्र इस ‘चौकीदार’ को बाहर करना चाहते हैं क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से देश भ्रष्टाचार की मार झेल रहा था। भाजपा सरकार ने इन भ्रष्ट तरीकों पर लगाम कसी।

राज्य की पटनायक सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर लोगों से छल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रुपये प्रति किलोग्राम चावल में केंद्र का योगदान प्रति किलोग्राम 29-30 रुपये तक का है।

उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य का योगदान केवल एक रुपये या दो रुपये प्रति किलोग्राम का है। बीजद सरकार लोगों को गुमराह कर इसका श्रेय खुद ले रही है। उन्होंने कांग्रेस और बीजद पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों से भेदभाव करने के आरोप लगाए और कहा कि इस दृष्टिकोण के कारण राज्य पिछड़ा बना हुआ है।

श्री मोदी ने देश के लिए अपनी योजनाएं साझा करते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वह अलग मत्स्य एवं ‘जल शक्ति’ मंत्रालय बनाएगी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय यह सुनिश्चित करके देश में जल संकट समाप्त करेगा कि नदियों और समुद्रों का जल गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचे। हम मछुआरों के कल्याण के लिए भी योजनाएं लाएंगे।

आणंद (गुजरात)

‘हमने सरकारी योजनाओं को सरकार के दफ्तर से निकालकर जनभागीदारी और जनांदोलन से जोड़ दिया’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के आणंद में 17 अप्रैल को एक चुनावी जनसभा के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में आप सभी के सहयोग से आपके आशीर्वाद से मैं सामान्य मानवी की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बड़े कदम उठा पाया। हम गरीबों के लिए पहले की सरकार के मुकाबले छह गुना ज्यादा घर बना पाए। ये आपके आशीर्वाद के कारण संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम गरीब बहनों के किचन तक मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का काम भी कर पाए, तो उसका यश आपको जाता है। हर गांव, हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम भी आपके आशीर्वाद से ही कर पाया हूं। आजादी के सात दशक के बाद शौचालय की सुविधा दे पाया हूं, तो वह भी आपके सहयोग से संभव हुआ है। देशभर के युवा साथियों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के करीब 7 लाख करोड़ रुपये ऋण दे पाया, वो भी आपके आशीर्वाद से दे पाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष पहले आपने एक वोट से दिल्ली की सल्तनत को बदल दिया और वहां एक चौकीदार को बिठा दिया। आपके सहयोग से हमने वहां जाकर सरकार की पूरी सोच बदल डाली है। मैं आपको वादा करने आया हूं कि मैं सरदार साहब के सारे सपने पूरे करने के लिए अपने-आप को खपा दूंगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से चलने वाली सरकार को हम दिल्ली से बाहर ले गए। सरकार को हम हिन्दुस्तान के हर कोने में ले गए। हमने सरकारी योजनाओं को सरकार के दफ्तर से निकालकर जनभागीदारी और जनांदोलन से जोड़ दिया। बीते 5 वर्ष हम आवश्यकताओं को पूरा करने की ओर बढ़े, अब हमें आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना है।