पत्र-पत्रिकाओं से…

| Published on:

15 अगस्त 2022 को सीटी बजा देगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

रकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किमी लंबे रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 14 सितंबर को प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। यह सिर्फ रस्म अदायगी नहीं होगी, बल्कि वाकई में उसी दिन से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उसी दिन बड़ोदा में इस प्रॉजेक्ट के लिए ट्रेनिंग सेंटर का भी निर्माण शुरू किया जाएगा।
-(नवभारत टाइम्स, 12 सितंबर)

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में अब तक 17.5 फीसदी की वृद्धि

टबंदी और गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद टैक्स कलेक्शन में काफी वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अगस्त तक 2.24 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स का कलेक्शन हुआ है, जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त टैक्स से 17.5 फीसदी अधिक है। इसके अलावा अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 के बीच 74,089 करोड़ टैक्स रिफंड के रूप में दिया गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि से 7.2 फीसदी कम है।
-(नवभारत टाइम्स, 11 सितंबर)

बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

रत के पहले बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट के शिलान्यास से पहले पीयूष गोयल ने कहा कि मुबंई-अहमदाबाद के बीच शुरू होने वाले इस प्रॉजेक्ट से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीयूष गोयल ने मीडिया को बताया, ‘इस प्रॉजेक्ट के लिए काफी कम ब्याज दर पर फाइनैंस उपलब्ध करवाया गया है। बुलेट ट्रेन के शुरू होने से देश के रेल नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।’ रेलमंत्री ने आगे कहा, ‘इस हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इससे 4,000 डायरेक्ट जॉब्स और कम से कम 20,000 इनडायरेक्ट जॉब्स के सृजन की उम्मीद है।’
(टाइम्स ऑफ इंडिया, 12 सितंबर)

रोजमर्रा के इस्तेमाल की 40 वस्तुओं पर GST में कमी

एसटी काउंसिल की 21वीं बैठक में रोजमर्रा इस्तेमाल की 40 चीजों पर जीएसटी रेट कम करने का फैसला किया है। इसके अलावा छोटी कारों पर जीएसटी दरों को लेकर जीएसटी काउंसिल ने कोई बदलाव नहीं किया है। इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की बात कही जा रही है। बता दें कि रबड़ बैंड, झाड़ू, सूखी इमली, रेनकोट, कस्टर्ड पाउडर और अगरबत्ती सहित 40 दैनिक उपभोग की चीजों पर जीएसटी दरें कम करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने छोटी कार खरीदने वालों को भी राहत दी है। -(इकनॉमिक टाइम्स, 10 सितंबर)

अपने राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा भारत के मूलभूत समस्याओं का प्रमुख कारण है। यह जरुरी है कि हम ‘हमारी राष्ट्रीय पहचान’ के बारे में सोचते हैं, जिसके बिना आजादी’ का कोई अर्थ नहीं है।
– पं. दीनदयाल उपाध्याय

विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता रही है। हमने एकरूपता की नहीं, अपितु एकता की कामना की है। फलत: देश में अनेक उपासना पद्धतियों, पंथों, दर्शनों, जीवन-प्रणालियों, भाषाओं, साहित्यों और कलाओं का विकास हुआ, जो सम्पन्नता की द्योतक हैं।
– अटल बिहारी वाजपेयी

-अपने देश में अनेकता में एकता की बात सर्वोपरि रही है। भारत एक जन है और यह बात भारतीय जनता पार्टी ने पैदा की हो, ऐसी बात नहीं है। यह तो हजारों वर्षों से, परम्परा से देश का व्यवहार रहा हैै। आज तो किसी से संपर्क करना बहुत आसान है। पहले ऐसा कुछ नहीं था। पैदल–पैदल जाना होता था। तब भी देश के चारों कोनों मेें चार पीठ स्थापित हुए। बद्री, केदार से कन्याकुमारी जाओ, यात्रा करो, मिलो–जुलो, यह सारी एकता की भावना भरी थी लोगों में। आज तो इतनी सुविधाएं होने के बावजूद हमें ‘एकता परिषद’ बनानी पड़ी है। हमारे देश में एकता की भावना प्राचीन काल से कितनी कूट–कूट कर भरी हुई है, इसका एक अच्छा उदाहरण 1962 के भारत–चीन युद्ध में देखने को मिला। -कुशाभाऊ ठाकरे