जनता को गुमराह कर रहीं ममता बनर्जी : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर तृणमूल कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा ही राष्ट्रीय हितों के ऊपर राजनीति को प्राथमिकता दी है।

श्री नड्डा नए नागरिकता कानून पर मोदी सरकार को ‘‘धन्यवाद’’ देने के लिये 23 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

श्री नड्डा ने कहा कि यह संशोधित कानून नागरिकता प्रदान करता है, यह इसे छीनता नहीं है जैसा कि लोगों के एक समूह ने दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने हमेशा ही राष्ट्रीय हितों के ऊपर अपनी राजनीति को प्राथमिकता दी है। तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संशोधित कानून पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वे राष्ट्रहित के बजाए सिर्फ (अपने) वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए परेशान हैं। उन्हें उन शरणार्थियों के दर्द और परेशानी की चिंता नहीं है जो अपनी जिंदगी और सम्मान बचाने के लिये इस देश में आ रहे हैं।’’

श्री नड्डा ने राज्य में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा पर “कार्रवाई न करने” के लिये बनर्जी पर निशाना साधा। संशोधित कानून के समर्थन में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप घोष सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ श्री नड्डा ने इससे पहले दिन में एक मार्च निकाला।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने 2003 में तत्कालीन गृह मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी से अपील की थी कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को देश में शरण लेने की इजाजत दी जाए। “लेकिन अब जब सरकार ने यही चीज करने के लिये एक कानून पारित कर दिया तो वे इसका विरोध कर रहे हैं।”