एनडीए सरकार में राज्य में विकास की नई गाथा लिखी गई है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

बिहार की जनता अब जागरुक हो गई है। वह जानती है कि अब बिहार में लालटेन राज नहीं चलेगा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एलईडी राज चलेगा। अब बिहार में लूट राज और गुंडाराज नहीं, क़ानून का राज चलेगा। बाहुबल का राज नहीं, विकास बल का राज चलेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 20 अक्टूबर, 2020 को बिहार में महर्षि विश्वामित्र की धरती बक्सर और बाबू वीर कुवंर सिंह की धरती आरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से ‘विकास राज’ को चुनने का आह्वान करते हुए भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। मंच पर श्री नड्डा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और क्षेत्र के सभी प्रत्याशी उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि बिहार की तस्वीर बिलकुल साफ़ है। राज्य की जनता ने प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के प्रति समर्पित एनडीए सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में पहले कांग्रेस-आरजेडी द्वारा केवल जातिवाद, धर्म, भाई-भतीजावाद की राजनीति की जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए इसे सरकार के रिपोर्ट कार्ड से जोड़ दिया। चुनाव में जनता को वोट उस पार्टी के पक्ष में डालना चाहिए जिन्होंने पहले विकास करके दिखाया है, उन्हें नहीं दिया जाना चाहिए जिन्होंने पहले तो कुछ किया नहीं लेकिन चुनाव आते ही झूठे वादों और प्रलोभनों की राजनीति करने लगते हैं।

आरजेडी पर प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राजद के पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव दिखाई दे रहे, लालू यादव जी दिखाई नहीं दे रहे। लालू यादव जी की तस्वीर को पोस्टर से उनके बेटे ने ही गायब कर दिया। गायब इसलिए किया क्योंकि बिहार की जनता अब जागरुक हो गई है। वह जानती है कि अब बिहार में लालटेन राज नहीं चलेगा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एलईडी राज चलेगा। अब बिहार में लूट राज और गुंडाराज नहीं, क़ानून का राज चलेगा। बाहुबल का राज नहीं, विकास बल का राज चलेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये विशेष पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्रीजी ने अपने वादे को पूरा करते हुए बिहार को विशेष पैकेज के 1.25 लाख करोड़ रुपये तो दिए ही, इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य में अन्य परियोजनाओं में 40,000 करोड़ रुपये और दिए। प्रधानमंत्रीजी ने बिहार को किसान कल्याण के लिए लगभग 3,094 करोड़ रुपये, शिक्षा के लिए 1,000 करोड़, स्किल डेवलपमेंट के लिए 1,550 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 600 करोड़ (पटना में अस्पताल के लिए 5000 करोड़ रुपये और दरभंगा में एम्स के लिए 1200 रुपये अलग से), बिजली के लिए 16,130 करोड़, सड़क के लिए 13,820 करोड़, राजमार्गों के विकास के लिए 54,713 करोड़, रेलवेज के लिए 8,870 करोड़, हवाई अड्डे के विकास के लिए 2,700 करोड़, डिजिटल बिहार के लिए 449 करोड़, पेट्रोलियम एवं गैस के लिए 21,476 करोड़ और पर्यटन के विकास के लिए 600 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अतिरिक्त बिहार में अर्बन डेवलपमेंट के लिए 545 करोड़ रुपये, फिशरीज के लिए 152 करोड़ तथा पशुपालन और डेयरी के लिए 94 करोड़ रुपये अलग से दिए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार जो कहती है, उससे ज्यादा करके दिखाती है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एकजुट करते हुए जिस तरह कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग का एलान किया, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने मानवता की सेवा और जन-कल्याण के साथ-साथ आर्थिक चक्र को भी गति दी। उन्होंने 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों को तीन किस्तों में 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी। दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं को भी एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। देश के 8.62 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्तें दी गई। किसान सम्मान निधि की एक और क़िस्त आने वाली है। देश के 80 करोड़ लोगों को मार्च से दिवाली-छठ तक मुफ्त राशन की व्यवस्था भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिए, उद्योगों की चिंता की और एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया।

श्री नड्डा ने कहा कि पूरे देश में 36 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण किया गया जबकि बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किये गए। इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में जहां 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने, वहीं बिहार में 1.28 करोड़ इज्जत घरों का निर्माण किया गया। सौभाग्य योजना के तहत देश के 2.06 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई जबकि बिहार में 29.59 लाख घर रोशन हुए। बिहार में मोदी सरकार ने 11 नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी दी तो देश में 70 मेडिकल कॉलेज खोले गए। वह दिन दूर नहीं जब देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार बहाई है। उन्होंने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस ने तो इसे अटकाने, लटकाने और भटकाने के न जाने कितने जतन किये थे। हमारी सरकार ने ट्रिपल तलाक को बैन कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का हक़ दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो मैं इनकी हरकतों को देख भी रहा हूं और अचरज भी कर रहा हूं। देशद्रोही हरकतें इनका स्वभाव बन गई है। कांग्रेस को देश की जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है। उसकी ऐसी स्थिति हो गई है कि अब वह विपक्ष में भी बैठने के लायक नहीं रह गई है। उनके पास बताने को कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए ये लोग चुनाव तो बिहार में लड़ रहे हैं लेकिन गुणगान पाकिस्तान का कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को शाबासी दे रहे हैं और पाकिस्तान का गुणगान करने वालों में सबसे आगे हैं राहुल गांधी। कोविड से जंग में सारी दुनिया जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सराहना कर रही है वहीं राहुल गांधी पाकिस्तान के कोविड की चर्चा कर रहे हैं। जो भाषा अलगाववादी और पाकिस्तान की है, वही भाषा राहुल गांधी बोल रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ को भारत के खिलाफ धारा 370 के उन्मूलन पर सौंपे डोजियर में राहुल गांधी के बयानों की चर्चा की।

कांग्रेस के एक और नेता पी. चिदंबरम ने तो खुल्लम-खुल्ला कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 को बहाल किया जाएगा। अरे चिदंबरम जी, आपकी सरकार तो छोड़ो, भारत की जनता अब इतनी जागरुक हो गई है कि आपको वह विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस के एक और नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के मंच पर जाकर भारत का अपमान किया और पाकिस्तान की तारीफ़ की। ये है राष्ट्रभक्त कांग्रेस पार्टी। जब-जब देश में या देश के किसी राज्य में चुनाव आता है, कांग्रेस के नेता अलग-अलग राग अलापना शुरू कर देते हैं। कांग्रेस के एक नेता थे मणिशंकर अय्यर जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं कि मोदी से बचाओ। ये हैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रभक्त नेता।

पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान और चीन अब जान गए हैं कि भारत की ओर यदि आंख उठाकर किसी ने देखा तो उसे नेस्तोनाबूद कर दिया जाएगा। आज भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की एक ही सजा है और वह है सजा ए मौत। आज चीन में खलबली इसलिए मची हुई है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख की सीमा तक विगत छः वर्षों में 4,700 किलोमीटर सड़क बनाकर पूरे बॉर्डर एरिया को कवर कर लिया है। सीमा पर 14,000 से ज्यादा फोरलेन ब्रिज बन कर तैयार हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने मनाली से लेह को जोड़ने वाली अटल टनल को राष्ट्र को समर्पित किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि राजद के राज में अपराध, खौफ और अराजकता का साम्राज्य छाया हुआ था। ये वही आरजेडी है जिसकी सरकार में दलित डीएम को गाड़ी से उतारकर जान ले ली गई थी। ये वही आरजेडी है, जिसके शासन में शहाबुद्दीन ने राज्य के वर्तमान डीजीपी पर गोली चलाई थी। शहाबुद्दीन तब तक जेल नहीं गया जब तक सूबे में आरजेडी की सरकार बनी रही। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बाहुबल से विकास बल की यात्रा तय की है और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर कायम हुआ है। श्री नीतीश कुमार ने बच्चियों को पुस्तकें व साइकिल दिया, कोरोना काल में सभी राशन कार्ड धारकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और बिहार में विकास को एक नई गति दी। बक्सर में 10,400 करोड़ रुपये की लागत से 320 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट बन रहा है, बक्सर में रामायण सर्किट पर काम चल रहा है, नेशनल हाइवे 84 को पटना से बक्सर तक जोड़ा जा रहा है और गंगा हाइवे को एक्सटेंड तक बक्सर तक किया गया है। ये सभी कार्य इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं और राज्य में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार।

बेतिया और मोतिहारी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 21 अक्टूबर, 2020 को बिहार में बड़ा रमना मैदान, बेतिया और महात्मा गांधी की कर्म भूमि मोतिहारी के गांधी मैदान में विशाल रैलियों को संबोधित किया और राज्य की जनता से विकास के प्रति समर्पित एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनाने की अपील की। मंच पर श्री नड्डा ने जी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और क्षेत्र के सभी प्रत्याशी उपस्थित थे।

राजद पर कड़ा प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मैं रोजगार दूंगा। अरे तेजस्वी जी, आपके ही परिवार के शासन के चलते बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से पलायन करना पड़ा और आपके पिताजी लालू प्रसाद यादव इसकी खुशी मनाते रहे। युवाओं को रोजगार दिलाने और गरीबों की मदद करने का काम किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है। विपक्ष के गठबंधन की एक घटक दल है माले। ये वही टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोग हैं, देश को तोड़ने वाले लोग हैं जो हिंसा में विश्वास रखते हैं। इनका भारत की राजनीतिक और संवैधानिक व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है और कांग्रेस की तो बात ही क्या की जाए?

विपक्ष पर प्रहार जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि विपक्ष की दशा पर हमें दया भी आती है, उन पर करुणा भी आती है और चिंता भी होती है। राजद तो पहले ही हाइजैक हो चुकी है। 19 सीटों तो माले ने ले ली, 10 सीटें अपने साथियों को दिला दी और 12 सीटों पर तो राजद ने अपने कैंडिडेट बदलकर उनके लोगों को टिकट दे दिया है। यदि ऐसी विध्वंसकारी ताकतें राजनीतिक दलों के माध्यम से मुख्यधारा में आई तो बिहार की क्या हालत होगी।

बिहारशरीफ (नालंदा) और लखीसराय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 24 अक्टूबर, 2020 को बिहार में बिहारशरीफ (नालंदा) के श्रम कल्याण मैदान और लखीसराय के के.आर.के. हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और कहा कि बिहार की जनता का एनडीए को मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह पहले ही चुनाव का नतीजा तय हो गया है कि प्रदेश में एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें बिहार में विकास का नया आयाम जोड़ना है।

श्री नड्डा ने लालू राज के 15 वर्षों के जंगल राज पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के जंगलराज में अपराध, खौफ और अराजकता का साम्राज्य छाया हुआ था। उन्होंने कहा कि जिनके शासन में बिहार के सारे उद्योग-धंधे ठप्प पड़ गए थे, जिनके शासन में अपहरण उद्योग फलता-फूलता था, ऐसे लोग बिहार को रोजगार नहीं दे सकते, बिहार का भला नहीं कर सकते। नीतीश कुमार जी जानते थे कि राजद के साथ सुशासन नहीं आ सकता, केवल कुशासन ही आ सकता है, सुशासन तो केवल भारतीय जनता पार्टी के साथ ही आ सकता है। इसलिए नीतीश जी ने राजद से नाता तोड़ा।

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार ने एनडीए के 15 वर्षों के शासनकाल में लालटेन युग से एलईडी युग, बाहुबल से विकास बल, कुशासन से सुशासन, भ्रष्टाचार युक्त शासन से भ्रष्टाचार मुक्त शासन और अविश्वास से विश्वास की यात्रा की है। हम बिहार में विकास की गति धीमी नहीं होने दे सकते।

औरंगाबाद और पूर्णिया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 26 अक्टूबर, 2020 को बिहार में औरंगाबाद के गांधी मैदान और पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और कहा कि जनता के जोश और उत्साह से यह पहले ही तय हो चुका है कि बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। बिहार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के साथ चलना चाहता है, जंगलराज और अराजकता के साथ नहीं। मंच पर श्री नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद, क्षेत्र के सभी प्रत्याशी और एनडीए के सभी नेतागण उपस्थित रहे। दोनों रैलियों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

श्री नड्डा ने कहा कि यह चुनाव बिहार के विकास का चुनाव है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी हर सभा में विकास और विकास कार्यों की चर्चा करती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-आरजेडी-माले गठबंधन का जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद, तुष्टिकरण की राजनीति और अराजकता का इतिहास रहा है। उन्होंने राजद की ‘तेल पिलावन, लाठी भजावन रैली’ का जिक्र करते हुए कहा कि समाज को बांटकर चुनाव लड़ने का इनका इतिहास रहा है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदल गई है और विपक्ष को भी विकास पर चर्चा करने को मजबूर होना पड़ा है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तो बिहार श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। एनडीए सरकार में बिहार में विकास की नई गाथा लिखी गई है। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप विकास की गति को और तेज करना चाहते हैं, इसकी धार को अवरुद्ध करना नहीं चाहते तो पुनः भारी मतों से एनडीए की सरकार बिहार में बनाएं।