‘पूरे देश में नहीं बचेगा एक भी घुसपैठिया’

| Published on:

        पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है और सिर्फ असम ही नहीं, पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों समेत पूरे देश में एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा। गत 9 सितम्बर को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने अनुच्छेद 371 में किसी तरह का बदलाव नहीं होने का आश्वासन दिया।

पूर्वोत्तर भारत के विकास में सभी सहयोगी दलों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूर्वोत्तर भारत सिर्फ ‘नार्थ इस्ट’ भर नहीं है, जैसा कि 2014 के पहले देखा जाता था, बल्कि देश के विकास के लिए ‘न्यू इंजिन ऑफ ग्रोथ’ है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के विकास को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 2014 के बाद इस क्षेत्र में विकास की गतिविधियों में तेजी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आन वाले समय में यह क्षेत्र व्यापार के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करेगा और दिल्ली के युवा गुवाहाटी और मेघालय में नौकरी की तलाश में आएंगे। श्री शाह ने कहा कि भारत के कुल वन क्षेत्र के 26 फीसदी हिस्से के साथ पूर्वोत्तर के राज्य एक तरह से देश के फेफड़े की तरह हैं।

अनुच्छेद 370 के बाद 371 में बदलाव की बात पर श्री शाह ने कहा कि संविधान में 370 को अस्थायी रूप में जोड़ा गया था। वहीं 371 के प्रावधान स्थायी हैं और यह पूर्वोत्तर राज्यों का अधिकार है। इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए इसे बनाए रखा जाएगा।