प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री

| Published on:

गोवा विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री बने हैं। गत 18 मार्च 2019 को उन्होंंने गोवा राजभवन में मुख्य मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने उन्हे शपथ दिलवाई। विदित हो कि गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था।

नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता और आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं मनोहर पर्रिकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा।

एमजीपी के सर्वश्री मनोहर अजगांवकर, भाजपा के मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कैबरल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पल्येकर और जयेश सालगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खैतान और गोविंद गावडे ने भी राजभवन में राज्य कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजई सरदेसाई सहित 11 नेताओं ने भी राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

इससे पहले श्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, मैं इसे हर संभव तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करुंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं सब मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। वे ही मुझे राजनीति में लाए थे, मैं आज स्पीकर और अब मुख्यमंत्री बन गया हूं।

बहुमत परीक्षण में रहे सफल

गोवा के नए मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत विधानसभा में बहुमत परीक्षण में सफल रहे। भाजपा ने अपने सहयोगियों की मदद से बहुमत के लिए जरूरी 19 सीटों से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया। भाजपा और उसके सहयोगियों को 20 वोट मिले। जबकि कांग्रेस खेमे को कुल 15 वोट मिले।

प्रमोद सावंत व उनकी टीम गोवा के लोगों के सपनों को पूरा करने की अपनी यात्रा की शुरुआत कर रही है, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि वे बीते कुछ सालों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे।
– नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी टीम को शपथ ग्रहण की बधाइयां। मुझे यकीन है कि यह नया नेतृत्व समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ गोवा के लोगों की सेवा करना जारी रखेगा। मेरी शुभकामनाएं।
– अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष