जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में शांतिपूर्ण बीडीसी चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संपूर्ण जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में संपन्न बीडीसी चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बीडीसी चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर लिखा, ‘एक समाचार जो हर भारतीय को गर्व महसूस करायेगा। साल 1947 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर, लेह और लद्दाख में 24 अक्टूबर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए। इस चुनाव में ऐतिहासिक रूप से 98 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। इस चुनाव में 310 ब्लॉक में 1080 उम्मीदवार खड़े थे।’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्विट में कहा ‘मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बीडीसी चुनावों में विजयी हुए हैं। यह चुनाव क्षेत्र में एक नए और युवा नेतृत्व की शुरुआत को चिह्नित करता है, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।’

राज्य में धारा 370 हटाने और राज्य पुनर्गठन बिल पास होने के बाद यह पहला चुनाव है। इस चुनाव में कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में 93.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ऐसे ही जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में मतदान का आंकड़ा 99.4 प्रतिशत रहा। श्रीनगर में 100 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो घाटी में सबसे अधिक है जबकि शोपियां और पुलवामा जिलों में क्रमश: 85.3 और 86.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू क्षेत्र के रियासी में 99.7 प्रतिशत और जम्मू में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। लद्दाख में 97.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन चुनावों में सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) में थे और सबसे कम 4 उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में थे। राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से हुए इन चुनावों को सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।