प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी किताब ‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ का विमोचन

| Published on:

‘गरीब घर का बालक कर्तव्यपरायणता के कारण प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा’

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर लिखी किताब ‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ का 12 जुलाई को दिल्ली में लोकार्पण हुआ। लोकार्पणकर्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह। यह किताब सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक श्री बिंदेश्वरी पाठक ने लिखी है। इस अवसर पर श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि लोगों के बीच जिनका करिश्माई व्यक्तित्व बन जाता है, उनके जीवन चरित्र लिखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व जो दिखता है और जो होता है, उसमें एकरूपता होनी चाहिए। व्यक्तित्व की चमक बाहर से दिखने वाली संपदा से नहीं आती, मन के अंदर की संपदा से आती है।

नरेंद्र भाई एक व्यक्ति के नाते, एक स्वयंसेवक के नाते, एक कार्यकर्ता के नाते, गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले जैसे थे, वैसे आज भी हैं। प्रसिद्धि की चकाचौंध में रहते हुए भी अपने व्रत को निभाते हुए चलना नरेंद्र भाई को आता है।

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने बताया कि कैसे एक गरीब घर में जन्मा बालक कर्तव्यपरायणता और ईश्वर-प्रदत्त गुणों के कारण प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, तब तक गुजरात की विकास दर 12% रही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत को गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री मिला है और पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई है।

श्री शाह ने कहा कि ईश्वर जो काम करने का मौका देता है, उसे पूरा करना मोदी जी का व्यवहार है। उन्होंने ये साबित किया कि गांव और शहर के विकास में अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से लोगों को सम्मान के साथ जीने का मौका मिला है। श्री शाह ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो भारत को सही रास्ते पर ले जा सकती है।