‘स्वच्छ भारत मिशन’ दुनिया का सबसे बड़ा जनांदोलन

| Published on:

ग्रामीण स्वच्छता सिर्फ चार वर्षों में 39 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक पहुंची

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर भारतीयों ने स्वच्छ भारत मिशन को दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता, जो 2014 में 39 प्रतिशत थी, अब 95 प्रतिशत तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 5 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि भारत सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह बात 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन (एमजीआईएससी) को संबोधित करते हुए कही।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता पर दिए गए बल का उल्लेख किया। उन्होंने 1945 में प्रकाशित महात्मा गांधी के “रचनात्मक कार्यक्रम” का उल्लेख किया, जिसमें ग्रामीण स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अशुद्ध वातावरण को साफ नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति को बढ़ावा मिलता है, जहां कोई भी व्यक्ति उन परिस्थितियों को स्वीकार करना शुरू कर देता है। इसके विपरीत, अगर कोई व्यक्ति अपने आसपास की गंदगी को साफ करता है, तो वह ऊर्जा प्राप्त करता है और वह स्वयं मौजूदा प्रतिकूल परिस्थितियों को स्वीकार नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी की प्रेरणा ही थी, जिसने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया। उन्होंने दुनिया को स्वच्छ बनाने में “4 पी”– राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक निधि, साझेदारी और जनता की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव श्री अन्तोनियो ग्युतरेस के साथ एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी दौरा किया। मंच पर गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी/ पर स्मारक डाक टिकट और महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन – “वैष्णव जन तो” पर आधारित एक सीडी जारी की। इस अवसर पर स्वच्छ भारत पुरस्कार भी प्रदान किए गए।