देश की जनता ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनाने के लिए संकल्पबद्ध : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 2 मार्च को अमर शहीद स्टेडियम, उमरिया से देशव्यापी विजय संकल्प बाईक रैली का शुभारंभ किया। वे स्वयं भी बाईक रैली में शामिल हुए और कुछ दूर तक सफ़र भी किया। देश भर में मंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर लगभग 3800 जगहों पर एक करोड़ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प बाईक रैली निकालकर जन-जन से संपर्क किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों को उनके साथ साझा किया। इसके पहले श्री शाह ने विशाल संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को संबोधित किया।

ज्ञात हो कि विगत तीन फरवरी को श्री शाह ने पार्टी के एक माह तक चलने वाले व्यापक अभियान “संकल्प पत्र: भारत के मन की बात, मोदी के साथ” कार्यक्रम की शुरुआत के समय चार कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए जन-जन तक महासंपर्क करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और यही संदेश लेकर एक करोड़ से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता विजय संकल्प बाईक रैली के माध्यम से देश के सवा सौ करोड़ मतदाताओं से संपर्क करेंगे।

श्री शाह ने सबसे पहले विग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सकुशल वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान के F-16 को गिराकर अदम्य वीरता का परिचय देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर हम उनका स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं एवं हृदय की गहराइयों से आनंद व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष का तथाकथित महामिलावटी ठगबंधन परिवारवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण और धन-बल के आधार पर काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी जन-कल्याण के प्रति कटिबद्धता और जनसंपर्क के आधार पर देश के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहती है, यही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में अंतर है। सरकार में आने पर भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत पर गरीब कल्याण और ‘सबका साथ, सबका विकास’ होता है और चुनाव में हम अपनी उपलब्धियों के आधार पर जनसंपर्क करते हैं और अपने विजन को जनमानस के साथ साझा करते हैं, यह हमारी परंपरा, हमारी कार्यसंस्कृति रही है।

श्री शाह ने कहा कि चाहे देश के लगभग 22 करोड़ लाभार्थियों के साथ महासंपर्क अभियान हो, कमल दीपावली कार्यक्रम हो, ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ का कैंपेन हो या फिर आज से शुरू हो रही विजय संकल्प बाईक रैली, हमारे सभी कार्यक्रम जनसंपर्क के लिए हैं। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प बाईक रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता देश के हर बूथ, हर गांव, हर शहर, हर गली जायेंगे, मतदाताओं से संपर्क करेंगे और चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के विजन को उनके साथ साझा करेंगे। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या चुनाव किसी को प्रधानमंत्री बनना है या कोई शहजादा गद्दी पर बैठना चाहता है या फिर कोई परिवार सत्ता में आना चाहता है, इसके लिए होता है या फिर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए?

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि चुनाव देश के लगभग 50 करोड़ गरीबों के घर में सुख-शांति लाने, देश के अर्थतंत्र को गति देने, देश के गौरव को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने, देश की सुरक्षा को सुदृढ़ व सुनिश्चित करने, देश को दुनिया की महासत्ता बनाने और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा महामिलावटी ठगबंधन जिसका न कोई नेता है, न नीति है और न ही कोई सिद्धांत है – देश का कभी भला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकार देश के लगभग 50 करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए, देश की सुरक्षा और देश की समृद्धि के लिए काम कर सकती है तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है क्योंकि आजादी के 70 सालों में 55 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार का शासन होने के बावजूद देश हर क्षेत्र में पिछड़ता ही चला गया।