इस बार दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार बनने वाली है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां का दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। श्री शाह ने कहा कि कोई एक बार ही दिल्ली की जनता को झांसा दे सकता हैं बार-बार नहीं। इस बार दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार बनने वाली है।

श्री शाह ने आइजी इनडोर स्टेडियम में 5 जनवरी को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह चुनाव बड़ी बड़ी रैलियों, मीटिंग और जनसभाएं करके नहीं बल्कि मोहल्ला मीटिंग और लोगों को घरों में जाकर लड़ना है। पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मैं खुद आज मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत करने जा रहा हूं। श्री शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले पांच साल में जो काम किया हैं, उन्हें हमें लोगों को घर-घर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि 60 महीने पहले दिल्ली में केजरीवाल की सरकार चुनाव जीतकर सत्तासीन हुई थी।
उससे पहले 15 साल तक कांग्रेस ने राज्य किया। आखिरकार इन लोगों ने राजधानी दिल्ली के अंदर क्या किया? जनता को इसका हिसाब इन्हें देना चाहिए।

उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गत पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया, उलटा वे अब जनता का पैसा पेपर में विज्ञापन छपवाकर बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के निवासियों को पिछले पांच सालों से धोखा दिया। हमने 2019 में ही कहा था कि साल के अंत में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित बनाएंगे और उसको करके दिखाया। उन्होंने 1984 के सिख दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर 1984-85 में सिखों के साथ कत्लेआम किया गया, उसमें तीन सौ से ज्यादा सिख सुमदाय के लोग मारे गए लेकिन कांग्रेस ने कभी उनकी तरफ देखा भी नहीं। जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो हर परिवार को तत्कालीन गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा सिख नरसंहार के दोषियों को भी जेल पहुंचने का काम मोदी सरकार ने किया।

श्री शाह ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सिखों की आस्था का प्रमुख केंद्र करतारसिंह कॉरिडोर की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना, आष्युमान भारत योजना की शुरुआत हुई, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के अन्दर लागू नहीं होने दिया। उसके बाद भी केंद्र सरकार ने दिल्ली के अंदर 35 हजार लोगों को झुग्गी झोपड़ियों को पक्का घर देने का वादा निभाया। द्वारका में पार्क बना रहा है। युमना नदी के किनारे साबरमती रिवर फ्रंट जैसा काम शुरु होने जा रहा है। अब पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 116 नई मेट्रो लाइन डाली हैं। 70 किलोमीटर नए रुट और बनाए जा रहे हैं। 112 किलोमीटर का उद्धाटन हो चुका है। इस सब कामों के लिए करीब 11 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। हवा को शुद्ध करने के लिए एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट को बाहर किया। 80 गांवों को शहरी गांव का दर्ज दिया और बिजली पानी भी पहुंचाया। ऐसे अनेक काम किए। श्री शाह ने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहंता हूं कि हम तो अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, लेकिन आप क्या लेकर जायेंगे?

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में आप के केजरीवाल और कांग्रेस के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने लोगों को गुमराह कर देशभर में दंगे कराने का काम किया है। सीएए लाकर भाजपा ने महात्मा गांधी के 70 साल के वादे को पूरा किया है। सीएए से किसी की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। श्री शाह ने कहा कि यहां कुछ लोगों कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं, तो फिर ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सिख के ऊपर हमला क्यों हुआ? इन लोगों ने धारा 370, 35 ए और तीन तलाक का भी विरोध किया था। श्री शाह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी खुद दंगाई के घरों में जाकर मिल रही हैं और उनसे कह रही हैं कि हम आपके साथ हैं। कांग्रेस के लोग रामजन्मभूमि का भी काफी विरोध करते थे। दुनिया के लोगों की इच्छा थी कि जहां भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है वहीं मंदिर बनना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ कर दिया।

उन्होंने कहा कि सीएए का समर्थन करने के लिए लोगों से 8888666622 पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया।

हमने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया : जगत प्रकाश नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, ‘अभी तक सभी राजनीतिक दल अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में राजनीति करते रहे, बहानेबाजी करते रहे, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया।’

श्री नड्डा ने भाजपा, दिल्ली प्रदेश बूथ स्तर के कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में मोदी सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे का निर्माण कराया। श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 60 हजार गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से गुजर सकने की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है।

श्री नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से अलग, विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है, जबकि विपक्ष के पास नेता, नीयत और कार्यक्रम का अभाव है। श्री नड्डा ने जोर देकर कहा, ‘बाकी सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं । भाजपा ऐसी पार्टी है जो विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है ।’

श्री नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता है तो नीति नहीं और किसी के पास नीति है तो नीयत नहीं, कहीं नीयत है तो कार्यक्रम नहीं तथा कहीं कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदीजी का नेतृत्व है जो उनके मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक काम कर रहा है । उन्होंने कहा, ‘भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां विचारधारा के आधार पर हम सभी आगे बढ़ते हैं और विचार के प्रति समर्पित होकर देश सेवा में जुट जाते हैं।’