नागरिकता संशोधन क़ानून के तहत पात्रता वाले लोगों को भारत की नागरिकता मिल कर रहेगी : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 19 अक्टूबर 2020 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के ‘सामाजिक समूह’ बैठक को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में अराजकता व हिंसा की राजनीति करने वाली तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले सिलीगुड़ी पहुंचने पर श्री नड्डा ने का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का श्री नड्डा के दौरे को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। श्री नड्डा ने सिल्लीगुड़ी पहुंचने पर सर्वप्रथम नौका घाट में महान सुधारक डॉ पंचानन बर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् उन्होंने सिल्लीगुड़ी के प्रसिद्ध आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात् उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया।

‘सामाजिक समूह’ बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने अपनी समस्याओं और मांगों को श्री नड्डा के समक्ष रखा। श्री नड्डा ने सभी प्रतिनिधियों को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर इन सभी मुद्दों पर चिंतन-मनन होगा और इसका सर्वकालिक समाधान किया जाएगा। मंच पर श्री नड्डा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी. एल. संतोष के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप घोष, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकुल रॉय सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि मुझे आपके दिल की बात समझ में आ गई है। जब मन और दिल मिलते हों तो भाषा की दीवार बीच में नहीं आती। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सभी मांगों को निर्णायक मोड़ तक ले जाते हुए हम इसका सर्वकालिक समाधान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए कटिबद्ध है।
श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जिसकी मूल नीति है ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’, वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी जी की टीएमसी सरकार है जिसका काम है फूट डालो और शासन करो। हमारी नीति सबको साथ लेकर चलने और सबको आगे बढ़ाने की नीति है जबकि टीएमसी की नीति है समाज को बांटना और चुनाव के समय प्रलोभन के जरिये वोटबैंक की राजनीति करना। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने यह तय कर लिया है कि विश्वास किस पर करना है और किस पर नहीं करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सबको साथ लेकर चलेंगे और उन्हें उनका उचित स्थान और सम्मान देने का भी प्रयास करेंगे।

नागरिकता संशोधन क़ानून पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि नागरिकता संशोधन क़ानून पहले ही संसद से पास हो कर क़ानून बन चुका है। अब इसके नियम बन रहे हैं। इसके तहत पात्रता वाले लोगों को भारत की नागरिकता मिल कर रहेगी। कोरोना के कारण इसमें थोड़ी सी रुकावट आई है लेकिन इस पर जल्द ही काम शुरू होगा। विगत दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक और पार्टी के कटिबद्ध कार्यकर्ता श्री देवेंद्र नाथ रॉय जी की नृशंस हत्या को निंदनीय करार देते हुए उन्होंने कहा कि देवेंद्र नाथ रॉय जी भी हमारे समाज के प्रतिनिधि थे लेकिन उनके साथ जो घटना घटी है वह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। देवेंद्र जी हम सब के दिल में हैं। लोकतंत्र और क़ानून के दायरे में हम इस मामले को निर्णायक मोड़ तक ले जायेंगे, इसका भी विश्वास मैं आपको दिलाता हूं। जहां तक गोरखा समाज का प्रश्न है, उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है। उनका सशक्तिकरण हमारी जिम्मेवारी है। उनकी मुख्य रूप से दो मांगें हैं – एक तो उनकी समस्या का राजनीतिक समाधान और दूसरा, गोरखा की 11 जनजातियों को मान्यता देना। ये दोनों मुद्दे हमारे संकल्प पत्र में हैं। हम इन दोनों मांगों को पूरा करेंगे। जहां तक यदुवंशी समाज के डेवलपमेंट बोर्ड का प्रश्न है, राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही इस मांग को भी हम निश्चित रूप से पूरा करेंगे। एक बात मैं आपको जरूर बताना चाहता हूं कि पिछड़ा वर्ग आयोग को भी संवैधानिक मान्यता देने का काम मोदी सरकार ने ही किया है जबकि कांग्रेस की सरकार ने इसे 40 वर्षों से अधिक समय से लटका कर रखा था।

तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास की कई योजनायें तृणमूल सरकार के कारण खटाई में पड़ी हुई है। आज जब चुनाव का समय आया है तो तृणमूल कांग्रेस विभिन्न सामाजिक संगठनों को मुद्दे न उठाने के लिए एक ओर प्रलोभन देती है तो दूसरी ओर डराती-धमकाती है। ये काम वही लोग करते हैं जो जान जाते हैं कि उनकी दमनकारी नीतियों से जनता आक्रोशित है और सत्ता से उन्हें हटाने का मन बना चुकी है। पश्चिम बंगाल में एक ओर तृणमूल कांग्रेस है जो जनता से विश्वासघात करती है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो कहती है, कर के दिखाती है, उसे पूरा कर दिखाती है। भारतीय जनता पार्टी समाज को जोड़ती है, टीएमसी समाज को तोड़ती है। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखते हैं, टीएमसी लोगों को तोड़ कर वोटबैंक की राजनीति करती है।

तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हिंदू समाज के प्रति ममता सरकार ने कितना गहरा आघात किया है लेकिन जब चुनाव नजदीक आया है तो उन्हें पता चल गया है कि ऐसा करने से नुकसान होगा तो अब वे वोट के लिए हर तरीके से प्रलोभन देने का प्रयास कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता को याद रखना चाहिए कि टीएमसी केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति करती है, सिर्फ सत्ता में बैठने के लिए राजनीति करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा के लिए राजनीति करती है। यह पश्चिम बंगाल की जनता की जिम्मेवारी है कि वे जनता की सेवा के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाएं और हमारी जिम्मेवारी आप सब को साथ लेकर चलने और आपको मुख्यधारा में शामिल करने की है। मैं सभा में आये आप सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को भी साधुवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे सभी समाज के लोगों की बातों, उनकी मांगों और समस्याओं को सुनने का अवसर दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी और कंधे से कंधा मिलाकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी।