उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 5 जुलाई को आगरा, उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 4 बेमिसाल वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि यदि आज देश में जनता की पूर्ण बहुमत की सरकार देश के विकास एवं आम जनता के कल्याण के लिए निर्णयक फैसले ले रही है तो इसका यश सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश की महान जनता को जाता है।

श्री शाह ने कहा कि आज बहुत कम ही ऐसी पार्टियां बची है जो परिवारवाद अथवा जातिवाद के आधार पर राजनीति नहीं करती। आज लगभग हर पार्टी का किसी न किसी जाति या परिवार विशेष के लिए काम करना ही उद्देश्य है। ऐसी पार्टियां परिवार और जाति विशेष तक ही सीमित होकर रह गई है, उन्हें राष्ट्र के विकास अथवा देश के आम नागरिक के कल्याण की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश के लगभग 1650 राजनीतिक पार्टियों में केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो किसी जाति अथवा परिवार के आधार पर नहीं बल्कि विचारधारा के आधार पर चलती है और जिसका एकमात्र उद्देश्य समग्र हिन्दुस्तान का कल्याण है। यही भारतीय जनता पार्टी और देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों के बीच का अंतर है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1950 से लेकर आज तक की भारतीय जनता पार्टी की यात्रा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के अमूल्य दर्शन ‘अंत्योदय’ की विचारधारा के आधार पर ही चली है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की प्रथम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के बराबर लाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार, दोनों ने अंत्योदय के सिद्धांत पर विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की सफल शुरुआत की है।

संयुक्त विपक्ष की अवधारणा पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि बिना किसी कारण के कोई इकट्ठे नहीं आते, भारतीय जनता पार्टी और श्री नरेन्द्र मोदी के नाम का भय इतना है कि आज एक-दूसरे को मारने पर धुर-विरोधी भी एक साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी ओर लगभग सारा विपक्ष। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नारा है – ‘मोदी हटाओ’ जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नारा है – भ्रष्टाचार, गरीबी और अव्यवस्था हटाओ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जहां देश से भ्रष्टाचार, गरीबी और अव्यवस्था को हटाना चाहते हैं, वहीं विपक्ष देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी को हटाना चाहता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है जिन तक आजादी के 70 साल बाद भी और कांग्रेस की चार पीढ़ियों के शासन के बावजूद विकास नहीं पहुँच सका। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के हर गरीब में आशा और विश्वास का संचार हो रहा है कि आज देश में एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो उनके बारे में सोच रहे हैं, उनके उत्थान के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चार सालों में लगभग चार करोड़ गरीब माताओं को गैस कनेक्शन दिए, साढ़े सात करोड़ शौचालयों का निर्माण किया, 31 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट खोले, 18 करोड़ बच्चों का मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत निःशुल्क टीकाकरण सुनिश्चित किया, 12 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक की योजना से स्वरोजगार के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराये और आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित लगभग 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश का ऐसा कोई भी घर नहीं होगा जहां बिजली न हो और कोई गरीब ऐसा नहीं होगा जिनके सिर पर अपनी छत न हो।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए पैरामीटर स्थापित किये हैं। उत्तर प्रदेश की स्थिति में भी व्यापक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के काले दौर में नौकरी और विकास के लिए केवल जाति विशेष देखी जाती थी, यहाँ तक कि एफआईआर भी धर्म विशेष और जाति विशेष देखकर दाखिल हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले पुलिस आपराधिक तत्वों से डरती थी, आज योगी आदित्यनाथ के प्रशासन का डंडा इस तरह से चल रहा है कि अपराधी यूपी छोड़ने पर विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में फसलों की रिकॉर्ड खरीदी हुई है, किसानों की 35 हजार करोड़ से अधिक की कृषि ऋण माफी की गई है।
उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के बेमेल गठजोड़ पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भले ही बहन जी, अखिलेश यादव और राहुल गांधी इकट्ठे आ जाएँ लेकिन 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की यूपी में सीट 73 से 74 होगी, 72 नहीं होने वाली। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस इसलिए आ रहे हैं क्योंकि इनमें से किसी के पास भी भाजपा को अकेले हराने का दम बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वालों का समर्थन कदापि नहीं कर सकती, वह गरीबों की झोपडी की जगह अपने बंगले की चिंता करने वालों का समर्थन कभी भी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगे बढ़ना है और उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद यूपी की जनता को एक साफ़-सुथरी सरकार मिली है और ऐसा मुखिया मिला है जिसके लिए सूबे की जनता ही उनका परिवार है।

वाराणसी 

‘सरकार की योजनाओं को समाज की अंतिम इकाई तक पहुंचाएं’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि मिशन 2019 के चुनावी रचना में साइबर योद्धाओं की बड़ी भूमिका होगी। इनके द्वारा तैयार पृष्ठभूमि से ही मिशन की सफलता सुनिश्चित होगी। गत 4 जुलाई को वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फसिलटी सेंटर में सोशल मीडिया सेल से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि हर दौर में योद्धाओं की आवश्यकता रहती है और आज का दौर साइबर का है और इससे जुड़े लोग साइबर योद्धा हैं। श्री शाह ने कहा कि सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी और मनमोहन सरकार की योजनाओं का तुलनात्मक विवरण और उसके निष्कर्ष पर फोकस किया जाना चाहिए। इससे लोगों को पता चल सकेगा कि उनकी (कांग्रेस सरकार) कथनी और करनी में कितना अंतर था और हमने किस हद तक इसे कम कर दिया है। श्री शाह ने कहा कि आईटी सेल को सरकार की योजनाओं को समाज की अंतिम इकाई तक पहुंचाने का काम ठीक उसी तरह करना होगा, जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री किया करते हैं। श्री शाह ने कहा कि तमाम लोगों तक बड़े नेताओं द्वारा सरकार की उपलब्धियों का परिचय दिया जा चुका है और अब यह जिम्मेदारी साइबर योद्धाओं की है। श्री शाह ने सोशल मीडिया के स्वयंसेवकों से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पार्टी की विजय पताका लहराने का आह्वान िकया।

मिर्जापुर

‘गांव-गांव जाएं और नए लोगों को पार्टी से जोड़ें’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 4 जुलाई को मिर्जापुर काशी, अवध और गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से जुड़ने को कहा। श्री शाह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है। आप लोग गांव-गांव जाएं और नए लोगों को पार्टी से जोड़ें। उनको सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभ दिलाएं। पार्टी का नारा सबका साथ-सबका विकास है तो उसको पूर्ण करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीस जिलों के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं, विस्तारकों और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों, मंत्रियों को सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ पांडेय और अनेक मंत्री भी उपस्थित थे।