‘हमने कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया’

| Published on:

            चांदनी चौक, दिल्ली में ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 17 सितंबर 2020 को चांदनी चौक, दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘सेवा सप्ताह’ के तहत कई कार्यक्रमों में भाग िलया। उन्होंने वृक्षारोपण किया, एवं लाभार्थियों को पल्स ऑक्सीमीटर, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और हाथ-ठेला (रेहड़ी) इत्यादि का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जन-समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी और विशाल संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा ने संघर्षों के कई पड़ाव को पार करते हुए यहां तक का सफ़र तय किया है। हमने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन हमने कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज समग्र राष्ट्र में राजनीति की कार्य संस्कृति में व्यापक बदलाव हुआ है और विकास आधारित राजनीति के नए युग का शुभारंभ हुआ है। जब प्रधानमंत्री स्वयं को प्रधान सेवक कहें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि हम सत्ता के लिए नहीं, लोगों की सेवा करने और उनके उत्थान के लिए राजनीति में आये हैं।

श्री नड्डा ने 2014 से पहले की देश की धूमिल छवि को रेखांकित करते हुए कहा कि 2014 से पहले के कांग्रेस शासन में देश भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था, कोई भी देश में निवेश करने को तैयार नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की उस छवि को बदल कर इसे विश्व के निर्णायक राष्ट्र के तौर पर प्रतिष्ठित किया। अपने कृतित्व से श्री मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री के रूप में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड लीडर के तौर पर प्रतिष्ठित हुए। जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यह कहने को विवश हो जाएं कि वह दिन दूर नहीं जब ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भी भारतीय मूल का होगा तब हमें यह अनुभूति होती है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दुनिया में देश की छवि किस तरह बदल रही है।

जब हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम से अमेरिका के राष्ट्रपति अचंभित होकर हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए जनता के प्यार और समर्थन को देखकर अचंभित रह जाय तब समझ में आता है कि श्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का भारत को देखने के नजरिये में किस तरह बदलाव आया है। दुनिया के सात देश जब अपने सर्वोच्च सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित करते हों, तब मालूम पड़ता है कि भारत की वैश्विक छवि में किस तरह बदलाव हो रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सेवा ही संगठन’ के एक आह्वान पर अपने आपको मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया, वह अपने आप में अलौकिक और अद्भुत है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 25 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स और साढ़े पांच करोड़ से अधिक फेस कवर का वितरण किया। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने भी इस दौरान सेवा कार्य का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ फ़ूड पैकेट्स, लाखों राशन किट्स, 90 लाख फेस कवर और 10 लाख ‘काढ़ा किट्स’ का भी वितरण किया। इतना ही नहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए भोजन और बुजुर्गों के लिए दवाइयों की भी व्यवस्था की। मैं मानवता के इस यज्ञ में पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान को नमन करता हूं।