‘विपक्ष चाहे जितनी भ्रांतियां फैलाए, केंद्र में सरकार भाजपा की ही बनेगी’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 23 दिसंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश राज्य स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए दिल्ली की जनता को गुमराह करने वाली केजरीवाल सरकार पर करारा प्रहार किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल, पार्टी उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के साथ-साथ प्रदेश के सभी 16 हजार बूथों से बूथ अध्यक्ष, प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव के पूर्व देश के हर प्रदेश में संभाग के हिसाब से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन होने वाले हैं और इस सम्मेलन का श्रीगणेश आज दिल्ली की सात लोक सभा सीटों के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के नायक सच्चे अर्थों में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव देश के लोकतंत्र में से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करने वाला चुनाव होगा।

सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा से कांग्रेस का चेहरा हुआ बेनकाब

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसके बाद सज्जन कुमार ने इस्तीफा दे दिया। मैं आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि 1984 से लेकर आज तक सिख नरसंहार के दंगा पीड़ितों को न्याय क्यों नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सिख दंगा पीड़ितों को न्याय इसलिए नहीं मिला, क्योंकि दंगे कराने वाले ही दोषियों के संरक्षक बने हुए थे। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी गठित कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद आज एक के बाद एक केस में दंगा पीड़ितों को न्याय मिल रहा है और दोषी कांग्रेसियों को सजा हो रही है। उन्होंने कहा कि दंगे के खिलाफ भाषण देने का दिखावा करने वाले कांग्रेसियों का दोहरा चेहरा और दोहरा चरित्र अदालत के सामने बेनकाब हो गया है और यह सिद्ध हो गया है कि सिख दंगे तत्कालीन सत्ताधीशों की निगरानी में ही थे, सिखों पर अत्याचार कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा किया गया था।

मोदी सरकार ने उठाये सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कई कदम

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कई कदम उठाये। पांच लाख रुपये का मुआवजा देना, एसआईटी का गठन करना और अदालतों में इस प्रकार के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रखना, जो न्याय के पक्ष में दलीलें दे और सजा दिलाकर दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में मददगार हो – कुछ ऐसे ही कदम हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 1984 के सिख नरसंहार में मारे गए 3300 लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। दिल्ली विधान सभा में एक दिन पहले ही पारित हुए प्रस्ताव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा की घटना आम आदमी पार्टी द्वारा सिख दंगा पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। शर्म आनी चाहिए आम आदमी पार्टी को!

अरविन्द केजरीवाल के झूठे वादे बने केजरीवाल सरकार की विफलताओं की सूची

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में मुख्यतः तीन पार्टियों के बीच में लड़ाई है – भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी ने झूठ की राजनीति की पराकाष्ठा को पार कर लिया है। इसके बावजूद आज भी सच छुपाने के लिए दोनों झूठ पर झूठ बोलते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से कई वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन आज उनके वादे उनकी विफलता की सूची बन कर रह गए हैं। आज दिल्ली की जनता त्रस्त है लेकिन केजरीवाल इस सच को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले आम आदमी बनकर घूमने वाले आज जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 500 नए विद्यालयों को खोलने की बात की थी, लेकिन देश की जनता आज यह जानना चाहती है कि ये 500 विद्यालय कहां हैं? आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हर लोक सभा क्षेत्र में अस्पताल खोलने का वादा किया था लेकिन अस्पताल नजर नहीं आ रहे।

अस्पताल की जगह जो मोहल्ला क्लीनिक बनाये गए हैं वहां न तो डॉक्टर है और न दवाई, कभी-कभी तो मोहल्ला क्लीनिक में जानवर भी बैठे नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का युवा हाथों में मोबाइल लिए फ्री वाई-फाई ढूंढ रहा है लेकिन केजरीवाल की वाई-फाई और उसकी कनेक्टिविटी ढूंढें से भी दिल्ली में नहीं मिलती। अरविन्द केजरीवाल ने डीटीसी बसों में महिला मार्शल की व्यवस्था की बात की थी, लेकिन आज तक इसकी तैनाती नहीं हुई। केजरीवाल कम-से-कम मार्शल का ड्रेस कोड ही बता दें ताकि दिल्ली की आम जनता बसों में सुरक्षित महसूस कर सकें। आम आदमी पार्टी द्वारा सीसीटीवी लगाने का भी एलान किया गया था, लेकिन इसका कोई अता-पता नहीं है। पेयजल की व्यवस्था सुधारने की भी बात की गई थी लेकिन दिल्ली की लगभग आधी आबादी दुर्गंध वाला पानी पीने को मजबूर है। अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ऐसी न जाने कितनी योजनायें हैं जो आज तक पूरी ही नहीं हुई।

दिल्ली के विकास के लिए भाजपा सदैव तत्पर

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने दिल्ली की 16 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों को मंजूरी देने का काम किया है। दिल्ली-मेरठ हाइवे का निर्माण किया गया। ईस्टर्न कॉरिडोर में अलग-अलग सड़क योजनाओं के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये दिए गए। आईपी विश्वविद्यालय को भी स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त अमृत प्रकल्प के तहत दिल्ली की चार स्थानीय निकायों को लगभग 802 करोड़ रुपये दिए गए, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 71 प्रोजेक्ट्स के लिए 1331 करोड़ रुपये दिए गए और पूरे दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो का जाल बिछाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जो वादों को पूरा कर जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी है जो वादे तो कभी पूरे करते नहीं और उस पर नए-नए झूठे वादे करते जाते हैं।

राहुल गांधी की झूठ की राजनीति को बेनकाब करें पार्टी कार्यकर्ता

हेराल्ड हाउस को खाली कराने संबंधित दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने नई दिल्ली की नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग को 15 दिनों में खाली करने का निर्देश दिया है। जनता की संपत्ति को पिछले रास्ते से कांग्रेसी नेताओं ने अपनी व्यक्तिगत कंपनी में तब्दील कर करोड़ों-अरबों रुपये की संपत्ति को हड़पने की साजिश रची थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने निर्णय से विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगभग 600 करोड़ रुपये की आय को छुपाने के लिए भी इनकम टैक्स ने नोटिस दिया हुआ है, इसे भी दिल्ली हाई कोर्ट ने एक तरह से सर्टिफाई करने का काम किया है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी और उसका शीर्ष नेतृत्व खुद तो 5000 करोड़ रुपये के फ्रॉड में जमानत पर है, लेकिन इसके बावजूद झूठे आरोप लगाने से ये बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जब पूरे देश में हो-हल्ला कर रही थी, तब भी हमने उनसे कहा था कि आपके पास जो भी तथ्य हो, साक्ष्य हों, उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाइए जहां आपकी ही ‘बी’ टीम राफेल पर सुप्रीम कोर्ट गई हुई है, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाना उचित नहीं समझा क्योंकि उन्हें पहले से ही मालूम था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला दे दिया कि किसी भी आरोपों में कोई दम नहीं है और इसकी जांच करने की भी कोई जरूरत नहीं है। इसके बावजूद निर्लज्जता से कांग्रेस पार्टी उसी झूठ को दोहराने में लगी हुई है। मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूं कि अरबों-खरबों का घपला-घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भारतीय जनता पार्टी सरकार पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा, तो भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करे और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी के झूठ को बेनकाब करे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बना सुरक्षित, समृद्ध और मजबूत

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित, समृद्ध और मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। उरी हमले में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों की कायराना हरकत का जवाब हमने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के जरिये दिया, जबकि कांग्रेस पार्टी के लोग आज भी देश की सुरक्षा के सवाल पर देश को असुरक्षित करने वाले तत्वों के साथ दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में असम में एनआरसी बनाने की शुरुआत की, ताकि अवैध घुसपैठियों को चिह्नित किया जा सके लेकिन कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी को देश के नागरिकों के बजाय अवैध घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता सताने लगी। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको बम धमाकों में मारे जाने वाले लोगों के परिवार के मानवाधिकार की चिंता नहीं है? गरीब देशवासियों के मानवाधिकार की चिंता नहीं है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करके पुनः लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन करें। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कोहिमा से लेकर कच्छ तक अवैध घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से बाहर निकालने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठिये देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और हम ऐसे गंभीर विषयों पर समझौता नहीं कर सकते।

गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक लगभग 55 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी गरीबों की बात तो करती है, लेकिन आज तक उसने गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने देश के गरीबों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का ख़याल रखते हुए लगभग 50 करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है, जिसके तहत हर गरीब को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त दिया जाएगा लेकिन केजरीवाल सरकार इस योजना को दिल्ली में लागू ही नहीं कर रही क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में 6 करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया है, 8 करोड़ शौचालय का निर्माण कराया गया है, लगभग 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है और अगले 26 जनवरी तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लेकर भाजपा सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश से नक्सलवाद और माओवाद को भी ख़त्म करने के प्रयास किये गए हैं। लगभग 32 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले गए हैं, स्मार्ट सिटी योजना को लागू किया गया है और किसानों को उनकी फसल पर लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया गया है।
श्री शाह ने कहा कि देश में फिर से श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का उत्साह है। हर जगह ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंज रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता हमारा नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितनी भ्रांतियां फैलाएं, लेकिन 2019 में भारतीय जनता पार्टी और भी ज्यादा बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा को विजयश्री सुनिश्चित करने हेतु एकजुट हो जाने की अपील की।