78 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से हैं खुश

| Published on:

अगस्त, 2020 के लिए किए गए इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के अनुसार देश में 78 फीसदी लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को या तो बहुत अच्छा या फिर अच्छा मानते हैं। इस सर्वे में श्री मोदी की परफॉर्मेंस देश के चारों कोनों में ही नहीं, बल्कि हर समुदाय और शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच सराही गई है।

  • उत्तर भारत में 75 फीसदी लोग श्री मोदी के काम से खुश हैं तो दक्षिण में 73 फीसदी लोग अच्छा मान रहे हैं। वहीं, पूर्वोत्तर में 79 फीसदी तो पश्चिम भारत में 83 फीसदी लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी के परफॉर्मेंस को बेहतरीन मानते हैं।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता हर समुदाय में बढ़ी है। सर्वे के मुताबिक देश के 83 फीसदी हिंदू मोदी की परफॉर्मेंस से खुश हैं तो 42 फीसदी मुस्लिम भी उनके कामकाज को अच्छा मानते हैं। अन्य समुदाय के 58 फीसदी लोगों ने श्री मोदी के काम की तारीफ की। शहरी इलाके में 80 फीसदी लोग तो ग्रामीण समुदाय के 78 फीसदी लोग श्री मोदी के कामकाज से खुश हैं।