राजनीतिक द्वेष भुलाकर सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हितों के लिए साथ मिलकर काम करें : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

  • 15 जून को नई दिल्ली में राजधानी के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक में श्री अमित शाह ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है।
  • श्री अमित शाह ने कहा कि इस समय सभी राजनीतिक द्वेष को भुलाकर सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हितों के लिए साथ मिलकर काम करें। उन्होने कहा कि सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा व इस लड़ाई को अधिक बल भी मिलेगा और दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि हमको नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है।
  • बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी के श्री संजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।