हर व्यक्ति अपने हुनर से भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने वंचित कुम्हार समुदाय के सशक्तिकरण और उसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान से जोड़ने के लिए 24 जुलाई को खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के एक सौ प्रशिक्षित कारीगरों को 100 विद्युत चाक वितरित किए।   

  • श्री शाह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की प्राचीन कला सशक्त हो और हर व्यक्ति अपने हुनर से भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे। ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ कुम्हार समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
  • केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कुम्हार सशक्तिकरण योजना के द्वारा मिट्टी के बर्तनों की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करते हुए सीमांत कुम्हार समुदाय को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं और यह समुदाय विशेष को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
  • श्री शाह ने कुम्हारों को आश्वासन दिया कि उनके उत्पादों को बेचने के लिए रेलवे के साथ टाई-अप सहित उचित विपणन चैनल प्रदान करने की व्यवस्था बनाई जाएगी।