सरकारी बैंकों ने एमएसएमई को वितरित किए 8,320 करोड़ रुपये के कर्ज : निर्मला सीतारमण

| Published on:

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत 5 जून तक एमएसएमई को 8,320 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए हैं। एक जून से शुरू सौ फीसदी गारंटी वाली इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अभी तक 17,705.64 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी दी है।

  • वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया है कि 5 जून 2020 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 100 फीसदी आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत 17,705.64 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है। इनमें से अभी तक 8,320.24 करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया गया है।
  • उल्‍लेखनीय है कि कोविड-19 की महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान का ऐलान किया था। इस पैकेज का सबसे बड़ा हिस्सा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए घोषित 3 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना है।