श्रीलंका से संबंधों को प्राथमिकता देता है भारत : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री महिंदा राजपक्षे ने 26 सितंबर, 2020 को एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत-श्रीलंका का बहुमुखी संबंध हजारों साल पुराना है। मेरी सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत श्रीलंका से संबंधों को हम विशेष और उच्च प्राथमिकता देते हैं।    

  • प्रधानमंत्री ने श्री राजपक्षे से कहा कि हमारे बीच में बहुत पुराने जमाने से घनिष्ठ संबंध और प्रेम है और ये हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से संकट में है और आपने दोनों देशों के लिए तथा अन्य देशों की सुरक्षा के लिए जिस प्रकार काम किया मैं उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूं।
  • पड़ोसी देश के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह पहली वर्चुअल बैठक थी। जबकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री राजपक्षे की भी किसी अन्य देश के नेता के साथ यह पहली कूटनीतिक वार्ता थी।