भारत का रक्षा निर्यात 2024 तक पहुंचेगा पांच बिलियन डॉलर : राजनाथ सिंह

| Published on:

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 15 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘उत्तराखंड जनसंवाद रैली’ को संबोधित किया।

श्री सिंह के भाषण के प्रमुख बिंदु : 

  • उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने अपने लगभग तीन साल के कार्यकाल में चुनावी घोषणा-पत्र के 85 फीसदी वादों को पूरा किया है। दो साल का समय राज्य सरकार के पास अभी और है, इन 2 साल में कोई ऐसे वादा ऐसा नहीं रहना चाहिए, जो पूरा न हो।
  • मोदीजी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि भारत सिर्फ आयात करने वाला देश नहीं होना चाहिए, बल्कि बड़ा निर्यातक देश भी बनना चाहिए। रक्षा के क्षेत्र में पहले केवल 100-150 करोड़ रुपये का निर्यात होता था। हमने अब लक्ष्य बनाया है कि 2024 तक रक्षा क्षेत्र से 5 बिलियन डालर का निर्यात करेंगे।
  • इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है कि छह वर्षों में मोदीजी के नेतृत्व में भारत ने काफ़ी प्रगति की है। जो भारत 2013-14 में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से विश्व में नौंवे स्थान पर था आज वह दुनिया में पांचवें स्थान पर खड़ा है।