मोदी सरकार ने डीबीटी के जरिए 12 लाख करोड़ रुपये सीधे भेजे आम लोगों के बैंक खातों में

| Published on:

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक मोदी सरकार की गेमचेंजर स्कीम डीबीटी के जरिए अब तक 12 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीब और आम लोगों के बैंक खातों में पहुंच चुके हैं।          

  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के सरकारी पोर्टल के मुताबिक अकेले इस साल अगस्त तक 3 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि डीबीटी से आम लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। इसमें से रिकॉर्ड करीब सवा दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि कोरोना काल में ही गरीबों के खाते में भेजे गए हैं।
  • डीबीटी के सरकारी पोर्टल के मुताबिक साल 2014 से अब तक अब तक 12,00,518 करोड़ रुपये आम लोगों के खातों में पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं, इसके चलते जनवरी, 2020 तक करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये की बचत भी हुई है, जो पहले बिचौलियों या दलालों के पास पहुंच जाता था।