समावेशी तथा सार्वभौमिक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 पर सात अगस्त को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के मार्गदर्शन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के फलस्वरूप एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति हम सभी के समक्ष आई है।

श्री नड्डा ने कहा कि यह एक समावेशी तथा सार्वभौमिक शिक्षा नीति है जो भारत को पुनः विश्व पटल के शीर्ष पर स्थापित करने के लिए प्रभावी होगी।

  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बदलते समय में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित की गई शिक्षा नीति बच्चों में न केवल सीखने की जिज्ञासा को बढ़ाएगी बल्कि उन्हें, उनके भविष्य के लक्ष्यों के अनुरूप उपयोगी ज्ञान अर्जित करने की व्यवस्था भी प्रदान करेगी।