विपक्ष शासित राज्य प्रशासन ने अनुचित तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वतंत्र आवाज़ों को निशाना बनाया: जेपी नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 मई को ट्विटर संदेशों की एक शृंखला में कहा, “पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि विपक्षी शासित राज्यों में राज्य प्रशासन का सोशल मीडिया पर कोविड से निपटने हेतु स्थानीय सरकार की आलोचना के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वतंत्र आवाज़ों को निशाना बनाने का गलत इस्तेमाल किया गया है। एक जीवंत लोकतंत्र में यह अस्वीकार्य है।”

  • उन्होंने कहा, “अपनी असैद्धांतिक राजनीति के उजागर होने से भयग्रस्त लोगों का निशाना बन रहे हर भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा आपके साथ खड़ी है। हम स्वतंत्र अभिव्यक्ति के आपके अधिकार की रक्षा करेंगे और लोकतांत्रिक ढांचे में इन अत्याचारी ताकतों का विरोध करेंगे।”
  • श्री नड्डा ने कहा, “सार्वजनिक जीवन में बहस और आलोचना की संस्कृति हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन आलोचना को दबाने के लिए राज्य एजेंसियों का उपयोग करना सत्ताधारी के लिए अशोभनीय है। जब उनकी असफलता पर सवाल उठाया जाता है, तो विपक्ष को राजनीतिक तर्कों का पालन करना चाहिए।”