प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से बचने के लिए टीके की योजना और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से बचने के लिए जब कभी भी टीका उपलब्ध होगा, उसकी योजना और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 30 जून को एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

  • प्रधानमंत्री ने चार मार्गदर्शक सिद्धांत प्रतिपादित किए जो इस राष्ट्रीय प्रयास की आधारशिला रखेंगे। पहला, अतिसंवेदनशील समूहों की पहचान की जानी चाहिए और उनके जल्दी टीकाकरण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
  • दूसरा, ‘किसी का भी, कहीं भी’ टीकाकरण किया जाए, टीका लगवाने के लिए निवासस्थान संबंधी प्रतिबंध लागू नहीं होने चाहिए।
  • तीसरा, टीकाकरण किफायती और सार्वभौमिक होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
  • चौथा, यह कि उत्पादन से लेकर टीकाकरण तक की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाए और प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ वास्तविक समय में सहायता की जानी चाहिए।