प्रधानमंत्री ने एक लाख करोड़ रुपये के ‘कृषि अवसंरचना कोष’ का किया शुभारंभ

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ अगस्त को ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कृषि अवसंरचना कोष ‘कटाई बाद फसल प्रबंधन अवसंरचना’ और ‘सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों’ जैसे कि शीत भंडार गृह, संग्रह केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयां आदि बनाने में मददगार होगा।

  • श्री मोदी ने कहा कि देश में आज समस्या कृषि उत्पादन को लेकर नहीं, बल्कि कटाई के बाद होने वाले नुकसान को लेकर है। उल्लेखनीय है कि आज, मंत्रिमंडल द्वारा योजना को अनुमोदित किये जाने के केवल 30 दिनों के बाद 2,280 से अधिक कृषक समितियों को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की पहली मंजूरी दी गई।
  • कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना के तहत छठी किस्त भी जारी की। इसके साथ ही 1 दिसम्बर, 2018 को शुरू हुई इस योजना के तहत अभी तक 10 करोड़ से अधिक किसानों के हाथों में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है।