पुलिस अधिकारियों की राष्ट्र के प्रति कटिबद्धता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी: अमित शाह

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 2018 बैच के अधिकारियों की प्रतिष्ठित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत परेड के अवसर पर उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह भी परेड में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।  

  • श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भाषण बहुत ही प्रेरणायक था, जिससे निसन्देह हमारे युवा अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और साथ ही उन्हे पुलिस-पब्लिक सम्बन्धों को और सुदृढ़ बनाने का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ये युवा अधिकारी देश की सुरक्षा और एकता को सुनिश्चित करते हुए पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन अधिकारियों की राष्ट्र और कर्तव्य के प्रति कटिबद्धता हमारे युवाओं को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 2018 बैच के 131 प्रोबेशनरों में 28 महिला प्रोबेशनर भी शामिल हैं।