प्रधानमंत्री ने कोविड से सर्वाधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर प्रभावी उपाय करते रहेंगे।  

  • श्री मोदी ने कहा कि घरों पर आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी का तंत्र विकसित किया जाए। हर एक जीवन को बचाने के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में जिन 20 जिलों में सबसे ज्यादा कोविड-19 मामले हैं उन पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
  • साथ ही, श्री मोदी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की दूसरी वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा कि इन 2 वर्षों में 1.25 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिली है। उन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों द्वारा गरीबों को दी जा रही अनवरत सेवाओं के लिए प्रशंसा की।