प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए रखी आधारशिला

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्ण विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया तथा मंदिर की आधारशिला रखी। मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और श्री मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया।

  • भूमि पूजन से पहले पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने श्री मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा। मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया तथा पारिजात का पौधा लगाया।
  • भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद श्री मोदी ने राम मंदिर शिलापट्ट का अनावरण किया और ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर’ से संबंधित विशेष डाक टिकट भी जारी किया। भूमि पूजन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।