‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान से केरल में काफी विकास होगा: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16 जून को केरल ‘जन संवाद’ रैली को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के साथ-साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान, ‘वोकल फॉर लोकल’, तीन तलाक, सीएए, केरल के पर्यटन उद्योग आदि पर व्यापक चर्चा की

श्री नड्डा के संबोधन के मुख्य बिंदु :

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से निपटने में न सिर्फ देश में अनेक गंभीर प्रयास किये, बल्कि 119 देशों को दवाइयां आदि पहुंचाईं।
  • 50 लाख प्रवासी श्रमिकों को न सिर्फ उनके घर पहुंचाया गया, बल्कि उनके लिए फ़ूड पैकेट और उनके रहने की भी व्यवस्था की गई।
  • भाजपा ने लंबे समय तक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई, लेकिन वहीं कांग्रेस गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
  • हमारे लिए राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय, व्यक्ति अंतिम है, जबकि कांग्रेस के लिए पार्टी प्रथम और राष्ट्र अंतिम होता है।
  • केरल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से केरल में काफी विकास होगा।