पीएम केयर्स फंड पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने राहुल गांधी के प्रायोजित साज़िश का किया पर्दाफाश: रवि शंकर प्रसाद

| Published on:

पीएम केयर्स फंड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रवि शंकर प्रसाद ने 18 अगस्त को एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि सर्वोच्च अदालत ने पीएम केयर्स फंड पर मुहर लगाकर इस संबंध में राहुल गांधी द्वारा प्रायोजित साज़िश का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले दिन से ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश की है। श्री प्रसाद के प्रेस वक्तव्य के मुख्य बिंदु:   

  • किस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पीएमएनआरएफ से पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को डायवर्ट किया गया था और बजट में भी इस फाउंडेशन के लिए 100 करोड़ रुपये के फंड आवंटित करने के प्रयास किये गए थे, यह देश की जनता अच्छे से जानती है।
  • देश यह भी जानता है कि किस तरह चीनी दूतावास से भी राजीव गांधी फाउंडेशन को दान मिला था और बाद में इस फाउंडेशन की रिपोर्ट में चीन से भारत के रिश्ते सुधारने के लिए भारत के बाजार को चीने के लिए खोलने की वकालत की गई थी।