देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा

| Published on:

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि हो रही है। इसने आधा ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है। यह पहली बार है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार इतने उच्च स्तर पर आया है। 

  • रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच जून को समाप्त हुए सप्ताह में 8.22 अरब डॉलर बढ़कर 501.70 अरब डॉलर हो गया है।
  • इससे पहले 29 मई को पूरे हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.44 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 493.48 अरब डॉलर हो गया था।
  • वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार श्री संजीव सान्याल ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 501.7 अरब डॉलर हो गया है।’