विस्तारवाद का युग समाप्त, यह विकासवाद का युग है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जुलाई को भारतीय जवानों के साथ बातचीत करने के लिए लद्दाख में निमू की यात्रा की। श्री मोदी ने वहां भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और बाद में थल सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की।

  • उन्होंने कहा कि भारत के दुश्मनों ने हमारी सेना की शक्ति और उसकी प्रचंडता देखी है।
  • श्री मोदी ने कहा कि हाल के सप्ताहों में हमारे सशस्त्र बलों ने जो अनुकरणीय बहादुरी दिखाई है, उससे दुनिया ने हमारी ताकत को समझा है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भारत की कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
  • श्री मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हुआ, यह विकासवाद का युग है। उन्होंने कहा कि सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च तीन गुना बढ़ाया गया है।