प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल 2.0 के दूसरे वर्ष की प्रथम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्र सरकार द्वारा अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश के बाद कैबिनेट  की यह पहली बैठक थी। 

  • एमएसएमई क्षेत्र, रेहड़ी-पटरी वाले और किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए। 14 साल बाद एमएसएमई की परिभाषा को पहली बार संशोधित किया गया।
  • मध्यम इकाइयों का दायरा और बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये के निवेश और 250 करोड़ रुपये के कारोबार तक किया गया।
  • रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती ऋण प्रदान करने हेतु विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा ‘पीएम स्वनिधि’ योजना का शुभारंभ।
  • खरीफ सीजन 2020-21 के लिए सरकार उत्पादन की लागत का कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने का अपना वादा रखा।
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए अल्पकालिक ऋण चुकाने की तारीखें बढ़ायी गईं और किसानों को ब्याज में छूट का लाभ मिला।
  • सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य गरीबों की देखभाल करना है।