केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

| Published on:

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लधु तथा मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 17 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और एक सड़क सुरक्षा परियोजना का उद्घाटन किया।

  • मणिपुर में जिन 13 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी, उनमें 3,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई कुल 316 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़क संपर्क बेहतर होने के साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • श्री गडकरी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अवसंरचना विकास की इच्छा को ध्यान में रखते हुए ही इस क्षेत्र में कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मणिपुर में कई और सड़क परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। श्री गडकरी ने कहा कि इम्फाल में एक एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और दो-तीन महीनों में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।