बिहार की जनता एकजुट होकर नरेन्द्र मोदी के साथ : नित्यानंद राय

| Published on:

बिहार भाजपा के अध्यक्ष और लगातार दूसरी बार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित श्री नित्यानंद राय कमल संदेश के एसोसिएट एडिटर विकाश आनंद से बिहार में भाजपा के प्रदर्शन पर चर्चा की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश:

जब लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तब आपने कभी सोचा था कि 40 में 39 सीटें जीतेंगे?

जिस प्रकार से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का नाम और काम और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की चाणक्य नीति, उनका दृढ संकल्प, कुशल संगठनकर्ता के कारण पहले से ही लग रहा था कि इतनी बड़ी जीत बिहार में होगी और हमने 40 में से 39 सीटें जीती।

राजद-कांग्रेस नीत गठबंधन को बिहार की जनता ने पूरी तरह ख़ारिज कर दिया। विपक्षी गठबंधन की हार को किस तरह देखते हैं?

देखिए इस बार का चुनाव विकास-प्रेमियों और देश-प्रेमियों का चुनाव था। जातिवाद के बुनियाद पर राजनीति करने वाले लोगों को जनता इस बार पहले से नकारने के मूड में थी। क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते हीं उन्होंने जो अपना दृष्टिकोण रखा था, जो संकल्प लिया था कि इस देश से गरीबी मिटायेंगे, विकास की धारा जन जन तक पहुचाएंगे और उन्होंने किया भी। गरीबों के जीवन में रोशनी दी या यूं कहें कि जो घर अभी तक अंधियारे में था उसमें उन्होंने दीपक जलाया यानी विकास की दीपक। पहले एक सोच बनी थी विकास हो या न हो हमें जात के नाम पर वोट देना है। हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचे या जो हो हमें जात के नाम पर वोट देना है। ये सारी बातें गौण हो गयी। जातिवाद,क्षेत्रवाद सारा मिटा और सब लोग नरेन्द्र मोदी के विकास पर विश्वास करके और दुनियां में जो देश का मान सम्मान बढ़ाया को ध्यान में रखकर दुबारा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया और बिहार में प्रधानमंत्री जी के नाम और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व ने इतना सीट बिहार में दिया।

बिहार चुनाव अभियान में प्रदेश भाजपा ने कौन से कार्यक्रम की रचना की जो स्वयं में विशिष्ट थे और उनका चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ा?

देखिए, हम लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी के विकास के कार्यों का महासंपर्क अभियान तीन बार चलाया। हम लोगों ने लगभग तीन करोड़ से ज्यादा मोदी सरकार के उपलब्धियों पर फोल्डर बनवाये पर्चियां बनवाईं, बुकलेट बनवाए और तीन बार कार्यकर्ताओं ने महाभियान चलाकर नरेन्द्र मोदी जी के विकास के कार्य को, इनके संकल्प को, इनके दृष्टिकोण को, उनकी देश के प्रति प्रतिबद्धता को, किस प्रकार से पहले गरीबों को छला गया था और किस प्रकार नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए और ‘सबका साथ सबका विकास’ को लेकर काम प्रारंभ किया, हम लोगों ने साहित्य के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया। संगठन का भी काम और विस्तार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव जी के मार्गदर्शन में हुआ। सबसे बड़ी बात यह है कि जनता का विश्वास हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जीता।

इस चुनाव से बिहार की जनता ने क्या संदेश दिया है?

बिहार की जनता ने संदेश दिया कि वह जात-पात से ऊपर उठकर विकास चाहती है। जो पीढ़ी विकास से दूर रह गई,जो गांव, क्षेत्र विकास से कोसो दूर रह गया उसने इस बार मतदान करके नरेन्द्र मोदी जी में विश्वास जताया है और एकजुट होकर नरेन्द्र मोदी जी के हम साथ है और विकास को और आगे बढाने के लिए नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और देश के मान सम्मान बढ़ाने के लिए जनता नरेन्द्र मोदी जी के साथ होगी। बिहारवासियों के तरफ से आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बहुत-बहुत बधाई।