भाजपा प्राथमिक क्षेत्रों के समग्र विकास के साथ कर्नाटक का विकास सुनिश्चित करेगी : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 01 मई, 2023 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ‘प्रजा प्राणलाइक’ (दृष्टिपत्र) जारी किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री बी.एस. येदियुरप्पा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के लिए दृष्टिपत्र वातानुकूलित कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया गया है, बल्कि इसके लिए उचित प्रयास किया गया है। इस दृष्टिपत्र के निर्माण से पहले प्रदेश के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सुझाव प्राप्त किए और लाखों परिवार को इससे जोड़ा गया।

कृषि क्षेत्र

श्री नड्डा ने कर्नाटक में भाजपा सरकार की कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने तूर दाल के एमएसपी में 53 प्रतिशत, रागी में 138 प्रतिशत, धान में 56 प्रतिशत और कपास में 60 प्रतिशत की वृद्धि की है। हम प्राथमिक क्षेत्र के समग्र विकास के जरिए 2027 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे।

समावेशी विकास

समावेशी विकास में उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण के मौजूदा स्थिति में क्रमशः 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि की है और अनुसूचित जाति के लिए आंतरिक आरक्षण भी दिया गया है। एससी राइट -5.50 प्रतिशत, एससी लेफ्ट – 6 प्रतिशत, एससी (बंजारा, भोवी, कोराचा और कोरमा) – 4.50 प्रतिशत और अन्य दलित को 1 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। हमने राज्य में 3,526 गैर दर्ज लम्बानी थंडा और कुरुबा हत्ती को नए राजस्व गांव घोषित किये है और डबल इंजन सरकार द्वारा 1.75 लाख से अधिक लाभार्थियों को हक्कू पत्र प्रदान किए गए हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र

कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में लाए गए सकारात्मक बदलावों के बारे में बात करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमने शहरी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने की दृष्टि से शहरों में 438 नेम्मा क्लीनिक स्थापित कर रहे हैं। हमने आयुष्मान भारत-आरोग्य कर्नाटक के तहत प्रदेश में 1.38 करोड़ लोगों को हेल्थ कार्ड जारी किए हैं। हमने चिक्कमगलुरु, हावेरी यादगीर और चिक्काबल्लापुरा में 4 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं।

ग्रामीण विकास

श्री नड्डा ने ग्रामीण विकास की बात करते हुए कहा कि हमने बेलाकु योजना के तहत 124 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 2.35 लाख घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया है। हमने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2019 और 2022 के बीच लगभग 10,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है। हमने मनरेगा के तहत 2019-22 के बीच 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान करने के लिए कुल 22,510 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे कार्यक्रम के तहत औसतन 43 लाख व्यक्ति दिवस सृजित करने में मदद मिली।

महिला सशक्तीकरण और शिशु देखभाल

श्री नड्डा ने महिला अधिकारिता और शिशु देखभाल के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत 37 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं। हमने 2023-24 के प्रदेश के बजट में संगठित क्षेत्र में कार्यरत 30 लाख महिलाओं को मुफ्त बस पास प्रदान करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये और विद्या वाहिनी योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त बस पास प्रदान करने के लिए 2350 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हमने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कर्नाटक में 19.5 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को सहयोग किया है। हमने अमृत स्वयं सहायता सूक्ष्म उद्यम परियोजना के तहत 3.9 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए 2500 करोड़ का कोष स्थापित किया है।

श्री नड्डा ने अलग से बेंगलुरु, मध्य कर्नाटक, कित्तूर कर्नाटक, कल्याण कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और शेष कर्नाटक के लिए विजन रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी दृष्टिपत्र छह विषयों पर केंद्रित है: 1) खाद्य सुरक्षा 2) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 3) सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा 4) सुनिश्चित आय 5) सभी के लिए सामाजिक न्याय 6) विकास, सभी के लिए समृद्धि।