‘भाजपा कार्यकर्ता विकासवाद को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 10 जून, 2022 को गोरखपुर में भाजपा के सात जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने के पश्चात् गरीब कल्याण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की आठ साल में गरीब, महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण हुआ है। उन्होंने गोरखपुर में जिला-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही डिजिटली छह कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में श्री नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल, गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन, देवरिया के सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी, श्री राधामोहन अग्रवाल सहित कई सांसद, प्रदेश सरकार में मंत्री और भारी संख्या में लाभार्थी बंधु उपस्थित थे। उन्होंने कुछ चुनिंदा लाभार्थियों में गरीब कल्याण योजनाओं का वितरण भी किया। उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या से और श्री ब्रजेश पाठक रायबरेली से इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण नीतियों की ही सफलता है कि विगत 8 वर्षों में देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है

बाबा गोरखनाथ को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज कार्यालय उद्घाटन के साथ-साथ मुझे गरीब कल्याण सभा में भी भाग लेने का अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के 72 जिलों में से 69 जिलों में कार्यालय बन चुके हैं। शेष 6 जिलों में कार्यालय निर्माणाधीन है। भाजपा एक तरफ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करती है तो वहीं, गरीब कल्याण मेला लगाकर जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं से गरीबों को लभान्वित भी करवाती है। 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इच्छा जतायी कि देश के सभी प्रदेश, जिला और संभाग पार्टी का कार्यालय भवन होना चाहिए। भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष श्री अमित शाह ने सभी जिलों में कार्यालय भवन बनाने की रूपरेखा तैयार की। देश भर में भाजपा के 512 जिला कार्यालय बनने हैं, जिसमें से 230 कार्यालय भवन बनकर तैयार हो गए हैं और 150 कार्यालय भवन निर्माणाधीन है। हमारे लिए पार्टी कार्यालय जीता-जागता संस्कार केन्द्र होता है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीतिक कार्य-संस्कृति बदलकर रख दी है।

उन्होंने वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद, पंथवाद, भ्रष्टाचार, अनाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म कर विकासवाद की राजनीतिक संस्कृति को नया आयाम दिया है। मोदीजी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ रहा है तो उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथजी भी उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक राशन पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में ‘वन नेशन, वन जीएसटी’ लागू किया गया। ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ की व्यवस्था होने से पूरे देश में बिजली ट्रांसमिशन की सुविधा बढ़ गयी। इसी तरह से वन नेशन ‘वन मोबिलिटी, वन नेशन’, ‘वन राशन कार्ड’ इत्यादि आधुनिक तकनीक से बड़े बदलाव किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर की फैक्ट्री थी। पांच-पांच प्रधानमंत्री यहां आकर वादा करके चले गए किन्तु फैक्ट्री चालू नहीं हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फैक्ट्री को फिर से शुरू करवाया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए गोरखपुर में एम्स स्थापित किया गया। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में विशेष सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक खोला गया है।

उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण नीतियों की ही सफलता है कि विगत 8 वर्षों में देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है। इसी तरह, अत्यंत गरीबी की दर भी 0.8 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। आज देश का विकास दर 8.7 प्रतिशत है, जबकि दुनिया के कई बड़े देश इस मामले में हमसे काफी पीछे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाज में परिवर्तन का वाहक बनकर प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में विकासवाद को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें, यही अपेक्षा है।