देवेंद्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री

| Published on:

भाजपा श्री देवेंद्र फड़णवीस और राकांपा नेता श्री अजित पवार ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। गौरतलब है कि राज्य में 12 नवंबर को लगाए राष्ट्रपति शासन को 23 नवंबर को हटा दिया गया।
गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना ने 288 सदस्यीय सदन में क्रमश: 105 और 56 सीटें जीती थीं, लेकिन शिवसेना ने भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद साझा करने से इनकार करने के बाद उसके साथ अपने तीन दशक पुराने संबंध खत्म कर लिए। दूसरी ओर, चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती। श्री फड़णवीस की मुख्यमंत्री पद पर वापसी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई और नवी मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में मिठाइयां बांटी और ढोल की थाप पर थिरके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जे पी नड्डा ने दी बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री देवेंद्र फड़णवीस और श्री अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि ये दोनों महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिये काम करेंगे।’’

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के शासन में महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

श्री शाह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्वीट कर श्री फड़णवीस और राकांपा नेता श्री अजित पवार को बधाई दी। श्री शाह ने ट्वीट किया,“देवेंद्र फड़णवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।’

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने भी फड़णवीस और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया,“मैं देवेन्द्र फड़णवीस जी और अजीत पवार जी को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह सरकार महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री फड़णवीस और श्री अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमशः मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। योगी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी और विश्वास जताया कि फड़णवीस और पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के रास्ते पर चलेगा।